प्रदेश

Sahara India : 26 मार्च को जयपुर में Sahara निवेशकों का प्रोटेस्ट 

By अपनी पत्रिका

March 09, 2023

अपनी पत्रिका ब्यूरो

भुगतान के लिए 26 मार्च को सहारा इंडिया, आदर्श, नव जीवन संजीवनी और तमाम क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी के पल्स कंपनियों के खिलाफ जयपुर में बड़ा प्रोटेस्ट होने जा रहा है।

इस प्रोटेस्ट की अगुआई करने वाली क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी कार्यकर्ता एवं निवेशक संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय वर्मा का कहना है कि इस आंदोलन को वामपंथी संगठनों का समर्थन भी प्राप्त है। उनका कहना है कि 26 मार्च जयपुर को पहुंचना है। उन्होंने कहा कि 26 मार्च को सुबह 10:00 बजे किसान मजदूर भवन हसनपुर राजस्थान के सभी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी से पीड़ित कार्यकर्ता चाहे आदर्श के हो सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी के हो संजीवनी के हो नवजीवन के हो और तमाम तरह की क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटियों ने लोगों को जमकर लूटा है। सभी क्रांतिकारी साथियों का वहां स्वागत है।  वहां आकर अपने विचार रखें। उन्होंने कहा है कि सभी की समस्या एक है। उनका कहना है कि सभी निवेशकों को एक होकर एक छत के नीचे आकर गूंगी बहरी सरकार को जगाना है।

 

26 मार्च के प्रोटेस्ट को लेकर राजस्थान में जगह जगह बैठक कर निवेशकों को एकजुट किया जा रहा है। निवेशकों और जमाकर्ताओं को कानूनी प्रक्रिया सीआरसी में शिकायत कराने के लिए हर जिले में एफआईआर दर्ज कराई जा रही है। सरकार पर दबाव बनाने के लिए संगठनों से जुड़े लोगों से अपील की जा रही है कि राजस्थान के निवेशकों की आवाज बनकर अपने स्वयं के लिए और अपने निवेशकर्ताओं के लिए कीमती समय निकालकर आगे की प्लानिंग के लिए जयपुर पहुंचे ताकि निवेशकों और जमाकर्ताओं को न्याय दिलाया जा सके। सहारा इंडिया के साथ ही दूसरी ठगी कंपनियों के खिलाफ निवेशकों और जमाकर्ताओं ने पूरी तरह से मोर्चा खोल दिया है। एक ओर जहां ऑल इंडिया जन आंदोलन संघर्ष न्याय मोर्चा 14 मार्च को मध्य प्रदेश विधान सभा का घेराव करने जा रहा है। देशभर के सभी जिलाधिकारियों के कार्यालयों पर भूख हड़ताल करने जा रहा है। वहीं ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार 14 मार्च को ही देशभर के जिलाधिकारियों का घेराव करने जा रहा है। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मदन लाल आज़ाद ने 23 मार्च को शहीदी दिवस पर  दिल्ली कर्तव्य पथ पर लाखों निवेशकों और जमाकर्ताओं को उतारने का ऐलान कर दिया है। अब निवेशकों की लड़ाई युद्धस्तर पर चल रही है। ऑल इंडिया जन संघर्ष न्याय मोर्चा मध्य प्रदेश के अध्यक्ष वीरेंद्र सोलंकी की अगुआई में 14 मार्च को विधानसभा का घेराव करने जा रहा है।  देशभर के सभी जिलाधिकारियों के कार्यालयों पर भूख हड़ताल का कार्यक्रम है। उधर ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार ने भी 14 मार्च को ही बड्स एक्ट का उल्लंघन करने वाले जिलाधिकारियों का घेराव करने जा रहा है। 23 मार्च शहीदी दिवस पर दिल्ली कर्तव्य पथ पर 20 लाख से ऊपर निवेशक और जमाकर्ता जुट रहे हैं। संगठन के राष्ट्रीय संयोजक मदन लाल आज़ाद ने कहा है कि वे लोग कर्तव्य पथ से तभी उठेंगे जब सभी निवेशकों और जमाकर्ताओं का भुगतान हो जाएगा।  वैसे भी जहां 5,6,7 अगस्त को ऑल इंडिया जन संघर्ष न्याय मोर्चा तो 15 नवम्बर को ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार जंतर मंतर पर आंदोलन कर चुका है। ऑल इंडिया जन आंदोलन संघर्ष न्याय मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नागेंद्र कुशवाहा ने 14 मार्च के आंदोलन के बारे में कहा है कि लोकतांत्रिक शासन प्रणाली में भूख हड़ताल एक अहिंसक प्रतिरोध या दबाव की एक व्यवस्था है, जिसमें अपनी बातों को रखने के लिए राजनीतिक विरोध किया  जाता है। उन्होंने कहा है कि निवेशकों और जमाकर्ताओं को सुब्रत राय के विरुद्ध एक संकल्प लेना होगा कि जिस रावण के चलते उनके बच्चों की शिक्षा कमजोर हो गई है। उनकी बेटियों की शादी नहीं हो पा रही है। माँ- बाप का इलाज नहीं हो पा रहा है। कितने कार्यकर्ता बीमार पड़ गए हैं। उन्होंने निवेशकों और जमाकर्ताओं से अपील की है कि 14 मार्च का भूख हड़ताल उनके लिए बहुत बड़ा हथियार है। इस कार्यक्रम पूरी तरह से सफल बनाना है।