नेहा राठौर
राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों को आठ महीन हो पूरे गए हैं। ऐसे में सोमवार को भारतीय किसान यूनियन ने गाजिपुर उत्तर प्रदेश की चौपाल का उद्धाटन किया। यह उद्धाटन सुप्रसिद्ध समाज सेविका साधना चौधरी के द्वारा हजारों किसानों के बीच संपन्न हुआ। इतना ही नहीं कल जंतर-मंतर पर संसद की भाग-दौर किसान महिलाओं ने संभाली, जहां कई मुद्दों पर बात की गई।
वहीं, सोमवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं। वह समोवार सुबह ट्रैक्टर चलाकर संसद भवन पहुंच गए, जहां उन्होंने तीनों कृषि कानूनों का विरोध किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने इस ट्रैक्टर को तत्काल ही जब्त कर लिया। वहीं कुछ कांग्रेस के नेताओं को भी हिरासत में लिया।
यह भी पढ़ें – ट्यूब बंद होने के बावज़ुद, आयुर्वेद से मां बनना हुआ सम्भव- डॉ चंचल शर्मा
बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीनों कृषि कानूनों पर पूरे एक साल से विवाद चल रहा है। इसके विरोध में कई राज्यों के किसान दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर प्रदर्श कर रहे हैं। इतना ही नहीं अब तो दिल्ली के जंतर-मंतर में किसान संसद भी बैठ गई है। सत्र के दौरान 200 किसानों को यहां रहने की इजाजत दी गई है।
देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल अपनी पत्रिका टीवी (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे ।
आप हमें Twitter , Facebook , और Instagram पर भी फॉलो कर सकते है।