देश

टीका उत्सव को लेकर राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर कसा तंज

By अपनी पत्रिका

April 15, 2021

नेहा राठौर

देशभर में कोरोना की चौथी लहर से हाहाकार मचा हुआ है। देश के कई हिस्सों में यह महामारी लोगों पर कहर बरसा रही है। पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2 लाख के पार पहुंच गया है, वहीं हज़ार से ऊपर लोगों ने की जान जा चुकी है। इस वायरस का प्रकोप सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में देखा जा रहा है। वहीं दिल्ली में बीते 24 घंटों में 17 हज़ार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। ऐसे में गुरुवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ट्वीट कर उन पर निशाना साधा है।  

राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि ‘न टेस्ट हैं, न हॉस्पिटल में बेड हैं, न वेंटिलेटर हैं, न ऑक्सीजन है, वैक्सीन भी नहीं है, बस एक उत्सव का ढोंग है। पीएम को इसकी कोई चिंता है?’

ये भी पढें  – दिल्ली सरकार ने किया वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने 11 अप्रैल से 14 अप्रैल के बीच देश में टीका उत्सव मनाने का ऐलान किया था। इसी को लेकर राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर तंज कसा है।

देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल अपनी पत्रिका टीवी (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे ।

आप हमें Twitter , Facebook , औरInstagram पर भी फॉलो कर सकते है।