प्रदेश

दलित छात्र की मौत पर राहुल गांधी ने दिया आशवासन

By अपनी पत्रिका

January 21, 2016

यरम नूर

हैदराबाद विश्वविद्यालय के दलित छात्र रोहित वेमुला की आत्महत्या पर गर्मया माहौल और गुस्साया पुणे और गांधीनगर ,वेमूला के मौत पर ना केवल यूनिवर्सिटी और  पूरा हैदराबाद शोक में है ,बल्कि  देश का कई हिस्से भी सदमे में है । रोहित के आत्महत्या के मामले में विरोद प्रदर्शन लगातार चल रहा है । प्रदर्शनकारियों में ना केवल छात्र छात्राएं शामिल है,बल्कि कोंग्रस उपाध्यक्ष राहुल गांधी इसका हिस्सा बने और उन्होंने रोहित की माँ के साथ मुलाकात की । इतना ही नहीं राष्टीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी रोहित की मौत पर शोक जतया । विद्यालय और विश्वविद्यालयो का काम होता है छात्रों को ज्ञान देना , न की उन्हें आत्महत्या के लिए मजबूर करना। शिक्षा के इन मंदिरो में जाति , धर्म और धन दौलत का कोई स्थान नहीं होना चाहिए रोहित की मौत पर राज्य अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने जनता पार्टी को शिक्षण संस्था में राजनीती से बाज़ आने की नसीहत दी और कहा की हैदराबाद विश्वविद्यालय में भाजपा और आरएसएस के घोर जातिवादी एजेंडे ने ही दलित रोहित की जान ली है ।