शिवानी मोरवाल
“युद्ध प्रदूषण के विरुध” नारे के साथ जागरुकता अभियान
दिल्ली मे बढ़ते प्रदूषण को देख कर दिल्ली सरकार लगातार दिल्ली मे नए-नए उपाये लेकर सामने आ रही है. जिससे दिल्ली की हवा को जहरीला बनाने से रोका जा सके।
सबसे पहले दिल्ली सरकार ने प्रदूषण के दर को कम करने के लिए कुछ “गाइडलाइन्स” जारी की जिसके बाद दिल्ली सरकार ने दिल्ली के 13 इलाको के नाम जारी किये थे जिसमे अक्टूबर के दूसरे सप्ताह से ही प्रदूषण दर ज्यादा देखा गया।
जिसके बाद अब दिल्ली सरकार ने दिल्ली की 70 विधानसभाओ से एक अभियान शुरुआत की है।
रेड़ लाइटों पर खडें वालंटियर गाड़ी बंद करने की देते है सलाह
इस अभियान के तहत दिल्ली की रेड लाईटों पर मार्शल को खड़ा किया गया है जो लोगो से बड़े ही सलिके से बात करके उनके समझ रहे है कि रेड लाइट ऑन होने पर अपनी गाड़ी को बंद कर दिजिए और साथ जो नियमो का पालन कर रहे उनको मार्शल द्वारा सम्मान के रुप मे एक गुलाब दिया जा रहा है।
लोगो की माने तो उनका कहना है कि दिल्ली सरकार ने जो अभियान चलाया है उससे पूरे दिल्लीवासी को लाभ है और साथ ही हम अभियान का पालन करते है तो हम जल्द ही प्रदूषण के खिलाफ इस जंग को जीत जाऐंगे और दिल्ली की हवा को जहरीली होने से रोक सकंगे।
देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल “दिल्ली दर्पण टीवी” सब्सक्राइब करे।