Saturday, April 20, 2024
Homeअन्यPM मोदी ने पुणे में E -100 पायलट परियोजना का किया शुभारंभ

PM मोदी ने पुणे में E -100 पायलट परियोजना का किया शुभारंभ

नेहा राठौर

विश्व पर्यावरण के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ई-100 पायलट परियोजना की शुरुआत की है। इतना ही नहीं इस शुभ अवसर पर उन्होंने साल 2020-25 के लिए भारत में इथेनॉल मिश्रण की कार्ययोजना पर विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट का भी अनावरण किया है।

शनिवार को पीएम ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर भारत ने एक और बड़ा कदम उठाया है। इथेनॉल सेक्टर के विकास के लिए देश में एक विस्तृत रोडमैप जारी किया गया है। वहीं, इथेनॉल के उत्पादन और वितरण से जुड़ा ई- 100 पायलट प्रोजेक्ट को भी पुणे में लॉन्च किया जा रहा है।

ये भी पढ़े  – केजरीवाल का बड़ा ऐलान, ऑड-ईवन फॉर्मूले से खुल सकेंगे बाजार

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि क्लाइमेट चेंज के कारण जो चुनौतियां सामने आ रही हैं, देश उनके प्रति जागरूक भी है और उनके लिए सक्रियता से काम भी कर रहा है। अब इथेनॉल को, 21वीं सदी के भारत की बड़ी प्राथमिकताओं से जुड़ा जा रहा है। इतना ही नहीं इथेनॉल पर फोकस करने से पर्यावरण के साथ-साथ किसानों के जीवन पर भी बेहतर असर पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि आज हमने 2025 तक पेट्रोल में 20 फीसदी इथेनॉल ब्लेंडिंग के लक्ष्य को पूरा करने का संकल्प लिया है। पिछले 6-7 साल में रिन्यूएबल एनर्जी की हमारी क्षमता में करीब 250 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि आज भारत इंस्टॉल रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता के मामले में दुनिया के टॉप पांच देशों में से एक है।

देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल अपनी पत्रिका टीवी (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे ।

आप हमें Twitter , Facebook , और Instagram पर भी फॉलो कर सकते है।                      

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments