Tuesday, April 16, 2024
Homeअपनी पत्रिका संग्रहजनता की समस्या का समाधान समय पर होना चाहिए - जूडिशियल कॉउन्सिल    

जनता की समस्या का समाधान समय पर होना चाहिए – जूडिशियल कॉउन्सिल    

जूडिशियल कॉउन्सिल को लगातार मिल रही शिकायतों  को ध्यान में रखते हुए जूडिशियल कॉउन्सिल के चेयरमैन राजीव अग्निहोत्री ने विभिन्न पदाधिकारियों कि बैठक बुलाई। बातचीत के बाद  वह इस नतीजे पर पहुंचे कि जिले के साथ साथ  मंडल एवं तालुक स्तर पर  स्वयंसेवक  रखे जायें तथा  जल्द से जल्द जनशिकायत केंद्र खोले जायें।

नई दिल्ली, 12 मार्च। जूडिशियल कॉउन्सिल के चेयरमैन राजीव अग्निहोत्री ने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान समय पर होना चाहिए। टेलीग्राफ न्यूज़ संवाददाता से बातचीत में  कहा कि जूडिशियल कॉउन्सिल आगामी कुछ महीनों  में बीस से पच्चीस जनशिकायत केंद्र स्थापित करेगा। श्री अग्निहोत्री ने कहा कि जिले की समस्याओं को संबंधित विभाग को पत्र द्वारा सूचित किया जायेगा। यदि विबाग समय पर कारर्वाही नहीं करता है तो फिर सम्बंधित विभाग के शीर्ष अधिकारी से उसका जवाब माँगा जायेगा। उन्होंने  उम्मीद  जताई  इस तरह की नौबत नहीं आएगी। बात चीत के दौरान ह्यूमन राइट्स कमिटी की सदस्य मंजू शुक्ल  नें कहा  हमारी प्राथमिकता गरीबों का उत्पीड़न, झूठे मुकदमे, धोखाधड़ी के ख़िलाफ़ शिकायत,  भ्रष्ट्र अधिकारीयों के खिलाफ शिकायत, वृद्धा पेंशन,  विकलांग पेंशन,  विकलांग प्रमाण पत्र सहायता आदि करना है। शुक्ल ने संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए।  भष्टाचार  के सम्बन्ध  में बोलते हुए अग्निहोत्री ने  कहा कि  जिस तरह का कामकाज का ढर्रा है उसको देखते हुए सरकार  को अपनी नीतियों पर तुरंत पुनर्विचार करना चाहिए। सभी राजनीतिक पार्टियों  को दलगत राजनीति से उपर उठ कर भष्टाचार को जड़ से  ख़त्म करने कि कोशिश करनी  चाहिए। इसके लिए उन्होंने सभी को साथ आने का आवाहन किया। बातचीत के अंत में एंटी करप्शन कमिटी के सदस्य विजय ने बताया  बहुत जल्द जिला और मंडल स्तर  पर एंटी करप्शन कमिटी में पद भरे जायेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments