अन्य

भारत लोक शिक्षा परिषद् के दानदाताओं द्वारा किया गया ऑनलाइन वनयात्रा

By अपनी पत्रिका

October 08, 2020

पत्रिका संवाददाता

भारत लोक शिक्षा परिषद् एकल अभियान द्वारा संचालित एकल विद्यालय सहारनपुर अंचल के चंचक गाँव में संचालित एकल विद्यालय का ऑनलाइन वनयात्रा किया गया, जिसमें बहुत सरे एकल दानदाताओं ने भाग लिया और इसे खूब सराहा भीI

एकल विद्यालय शिक्षा के साथ साथ संस्कार और स्वास्थ्य के बारे में भी जागरूक करता है I खुले आसमान के नीचे बैठकर शिक्षा ग्रहण करने वाले इन बच्चों ने गायत्री मन्त्र, सरस्वती वंदना सुनाया एवं लोकगीत सुनकर सबका मन मोह लिया, बच्चों ने अपने ज्ञान से सभी वनयात्रियों को बहुत प्रभावित किया I

सभी वन यात्रियों ने भारत लोक शिक्षा परिषद् द्वारा संचालित एकल विद्यालय का बड़ी गहनता के साथ अवलोकन किया, सभी ने ग्राम समिति से बातचीत की और एकल से होने वाले परिवर्तनों के बारे में जाना, उनकी समस्यायें भी सुनी I  एकल विद्यालय के आचार्यों के शिक्षा के प्रति समर्पण और निःस्वार्थ सेवा भाव को देख कर सभी का हृदय प्यार से भर गया I कोरोना संकट के बीच सामाजिक संतुलन बनाये रखना बहुत ही कठिन कार्य है लेकिन एकल विद्यालय के माध्यम से इसे आसान बनाने का भी कार्य किया जा रहा है I