अन्य

केजरीवाल के सवाल पर किनारा कर गए नीतीश कुमार, बोले- सही समय पर अरविंद खुद CBI के समन का उत्तर देंगे

By अपनी पत्रिका

April 15, 2023

पीटीआई । बिहार में जदयू प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आने वाले आम चुनावों के लिए महागठबंधन का नेता बनाने की जुगत में है। परंतु नीतीश विपक्षी दलों के नेताओं के साथ खड़े रहने से पहले अपनी छवि को साफ-सुथरा दिखाने के मूड में हैं। यही वजह है कि सीएम नीतीश ने शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सीबीआई की ओर से समन दिए जाने के सवाल का जवाब देकर भी किनारा कर लिया। दरअसल, मीडिया उनसे केजरीवाल को समन के मामले पर प्रतिक्रिया लेना चाह रही थी। इसलिए सवाल किया।

इस पर नीतीश कुमार ने कहा कि केजरीवाल उनके खिलाफ शुरू की गई सभी कार्रवाइयों का उचित समय पर खुद जवाब देंगे। बता दें कि आबकारी नीति मामले में सीबीआई द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को तलब किए जाने के एक दिन बाद सीएम नीतीश ने इस मामले में अपनी यह प्रतिक्रिया दी है।

सरकार ने 10 अप्रैल को बड़ा बदलाव किया है।

इसमें उन्होंने सीधे-सीधे अरविंद केजरीवाल के पक्ष में बयान नहीं दिया। बल्कि इसके बजाय सधे हुए लहजे में खुद केजरीवाल के सही समय पर जवाब देने की बात कहकर नीतीश कुमार किनारा करते हुए नजर आए।

नीतीश- लोग जानते हैं केजरीवाल के खिलाफ क्या हो रहा है?

मीडियाकर्मियों के सवालों के जवाब में नीतीश कुमार ने यह भी कहा कि लोग जानते हैं कि उनके (केजरीवाल) खिलाफ क्या हो रहा है। वह एक जाने-माने व्यक्ति हैं और उन्होंने अपने राज्य में कई विकास कार्य किए हैं। बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके खिलाफ शुरू की गई सभी कार्रवाइयों का वह (अरविंद केजरीवाल) उचित समय पर जवाब देंगे।

दलों को एकजुट करने का प्रयास कर रहे

नीतीश कुमार ने मीडियाकर्मियों से यह भी कहा कि यही कारण है कि हम भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के खिलाफ देश में अधिक से अधिक दलों को एकजुट करने का प्रयास कर रहे हैं। हम सभी प्रयास करेंगे और एकजुट होकर काम करेंगे।

बता दें कि दिल्ली में मामले से जुड़े अधिकारियों का कहना था कि सीबीआई द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक केजरीवाल को मामले में गवाह के तौर पर जांच दल के सवालों का जवाब देने के लिए रविवार सुबह 11 बजे एजेंसी के मुख्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है।

खरगे-राहुल गांधी से मिले थे नीतीश कुमार

इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री ने 2024 के आम चुनाव से पहले केंद्र में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के खिलाफ विपक्षी दलों का गठबंधन बनाने की कोशिश में बुधवार को दिल्ली में केजरीवाल से मुलाकात की थी। बिहार के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने राष्ट्रीय राजधानी में एआईसीसी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी से भी मुलाकात की थी।

भाजपा को वोट दोगे तो होगा नाश: कुमार

नीतीश कुमार ने शुक्रवार को यहां एक कार्यक्रम में लोगों से आगामी आम चुनाव में भाजपा को वोट नहीं देने का आह्वान भी किया था। उन्होंने कहा था कि अगर लोग बीजेपी को वोट देते हैं, तो वे खुद को बर्बाद कर लेंगे और अगर लोग बीजेपी के खिलाफ वोट करते हैं, तो वे न केवल अपनी बल्कि राज्य और देश की भी प्रगति सुनिश्चित करेंगे।