अन्य

Mission Payment : निवेशकों ने लखनऊ में प्रदर्शन कर मांगा अपना पैसा 

By अपनी पत्रिका

September 14, 2023

अपनी पत्रिका ब्यूरो

नई दिल्ली/लखनऊ। भुगतान को लेकर निवेशकों ने जप तप के बैनर तले लखनऊ के इको गार्डन मैदान में धरना-प्रदर्शन किया। हजारों की संख्या में प्रदर्शन कर रहे निवेशकों ने सरकार से मांग की कि चिटफंड कंपनियों के मालिक को गिरफ्तार कर उनका पैसा वापस दिलवाया जाए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अनुस्थिति में सक्षम अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन में कहा गया कि सहारा इंडिया परिवार, विश्वामित्र इंडिया परिवार, पीएसीएल पर्ल्स,  साई प्रकाश प्रॉपर्टीज डेवलपमेंट लिमिटेड, श्री राम रियल एस्टेट एंड बिजनेस सॉल्यूशन लिमिटेड, जीसीए  मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड, समृद्ध जीवन मल्टीपर्पज क्रेडिट कोऑपरेटिव, टोगो, (KBCL) कल्पतरु बिल्डटेक लिमिटेड, साईं प्रसाद * बाइकबोट, हैलोटैक्सी, शाइन सिटी, फ्यूचर मेकर, ट्रिनिटी, जनशक्ति,  राधामाधव, जीएन गोल्ड, एच बी एन, टॉप राइड, स्ट्रीट हॉक्स,  रोजवैली,  डीपीयर्स, अर्थ तत्व, अमृत प्रोजेक्ट, कैमुना, अलकेमिस्ट और *आदर्श क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, संजीवनी, नवजीवन, ग्रीन टच प्रोजेक्ट लिमिटेड,  परिवार डेयरी एंड एलाइड लि• (मल्टीस्टेट),  सक्षम डेयरी, कर्मभूमि, *पिनकोन ग्रुप अलकेमिस्ट लिमिटेड जैसी हजारों ठग कम्पनीज एवं सोसाइटीज ने देश के हजारों-लाखों नागरिकों को धोखाधड़ी से ठगा है। राज्य एवं केंद्रीय अधिनियमों का उल्लंघन करते हुए गिरोहबंद होकर जनता से लाखों करोड़ रुपये की ठगी की है। इन कंपनियों के निदेशकों को गिरफ्तार कर निवेशकों को उनका पैसा दिलवाया जाये।

 

ज्ञापन में मांग की गई कि देश में बड्स एक्ट-2019 और राज्य के पीआईडी एक्ट 2016, की अनुपालना सुनिश्चित करवाने हेतु शासन द्वारा नियुक्त सक्षम अधिकारी, सहायक सक्षम अधिकारी और विशेष न्यायालय बड्स एक्ट-2019 की पद पट्टिका उनके कार्यालयों पर प्रदर्शित कराएं। समाचार पत्र पत्रिकाओं एवं समाचार चैनल्स पर बड्स एक्ट 2019 के तहत विज्ञापन देकर ठगी पीड़ितों के भुगतान आवेदन आमंत्रित करें ताकि ठगी पीड़ित सरलतापूर्वक एवं निर्भयतापूर्वक अपने भुगतान के दावे शासन के समक्ष प्रस्तुत कर अपना भुगतान 180 कार्यदिवस में प्राप्त कर सकें। अभिकर्ताओं के खिलाफ दर्ज झूठे मुकदमों को वापस लें और ठग कम्पनीज एवं सोसाइटीज के विरुद्ध बड्स एक्ट-2019 के तहत ठगी एवं धोखाधड़ी के मुकदमे दर्ज कराएं। कलेक्ट्रेट, तहसील, थाने एवं अन्य सार्वजनिक सरकारी कार्यालयों में बड्स एक्ट 2019 के बैनर लगवाएं ताकि ठगी पीड़ित ठगों के विरुद्ध शासन-प्रशासन को सूचना देकर राष्ट्र को ठगमुक्त एवं बेईमान रहित बनवाने में शासन-प्रशासन की सहायता कर सकें। कोई राहत मुआवजा या आर्थिक सहायता ठगी पीड़ितों/अपराध पीड़ितों को दी जा सकती है तो तुरन्त दिलवाएं ताकि देश/राज्य/जिला के ठगी पीड़ित भयमुक्त होकर जीवन व्यतीत कर सकें।  इस अवसर पर        मदनलाल आजाद राष्ट्रीय अध्यक्ष, रमेश सिंह राष्ट्रीय महासचिव, राम सागर शुक्ला प्रदेश अध्यक्ष, रामदेव गौतम, करन कुमार जिलाध्यक्ष, दीपक जिला सचिव, उपजिला सचिव सुखमीलाल व हजारों लोग उपस्थित रहे।

इस अवसर पर जप तप के राष्ट्रीय अध्यक्ष मदन लाल आजाद, महासचिव रमेश सिंह, प्रदेश अध्यक्ष राम सागर शुक्ला, रामदेव गौतम, जिलाध्यक्ष करण कुमार, जिला सचिव दीपक के अलावा हजारों की संख्या में निवेशक मौजूद थे।