देश

नक्सलियों ने बंधी बनाए कोबरा जवान को किया रिहा

By अपनी पत्रिका

April 08, 2021

नेहा राठौर

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में 6 दिन पहले हुए नक्सली हमले में नक्सलियों ने एक कोबरा जवान राकेश्वर मनाहस को बंधक बना लिया था। जिसे आज नक्सलियों ने रिहा कर दिया है। राकेश्वर को गुरुवार को सरकार द्वारा गठित दो सदस्यीय मध्यस्थता टीम के सदस्य पद्मश्री धर्मपाल सैनी और गोंडवाना समाज के अध्यक्ष तेलम बोरैया समेत सैकड़ों ग्रामीणों की मौजूदगी में नक्सलियों ने रिहा किया। राकेश्वर के घर वापस आने से परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं है।

इसी के साथ जो टीम जवान की रिहाई के लिए मध्यस्थता करने गई दो सद्स्यीय टीम ने बस्तर के सात पत्रकारों को भी रिहा करा लिया। बता दें कि नक्सलियों के बुलाने पर जवान को रिहा कराने बस्तर के बीहड़ में मध्यस्थता टीम में कुल 11 सदस्य शामिल थे।

बता दें की 2 अप्रैल को नक्सलियों को पकड़ने गए 700 अधिकारी समेत 2000 जवानों को नक्सलियों ने घेरकर गोलियों की बरसात कर दी थी, जिसमें 22 जवान शहीद हो गए थे, और इनमें से कई घायल हुए थे। वहीं नक्सलियों ने हमले के दौरान एक कोबरा जवान राकेश्वर को बंधी बना लिया था। 

देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल अपनी पत्रिका टीवी (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे ।

आप हमें  Twitter  ,  Facebook  , और Instagram  पर भी फॉलो कर सकते है।