अन्य

Lok Sabha Elections 2024 : PM नरेंद्र मोदी को सत्ता से बेखल करेंगे लालू यादव ?

By अपनी पत्रिका

July 06, 2023

पटना। एनसीपी टूटने और विपक्ष की लामबंदी के बीच आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का बड़ा बयान आया है। गुरुवार को पटना से दिल्ली के लिए रवाना हुए लालू प्रसाद ने पटना एयरपोर्ट पर कहा कि उनके ब्लड टेस्ट कराने का समय हो गया है।  यह जांच दिल्ली में ही होती है इसलिए वह जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वहां से लौटकर आएंगे तो बेंगलुरु जाना है। यहां पीएम नरेंद्र मोदी की विदाई की तैयारी करनी है। इसके बाद लौटकर आएंगे तो फिर वह मीडिया से बात करेंगे।।

लगातार पीएम मोदी और बीजेपी पर हमला कर रहे लालू

हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब लालू यादव ने पीएम मोदी पर हमला बोला है।  बीते बुधवार (5 जुलाई) को ही आरजेडी के 27 वें स्थापना दिवस पर भी वे जमकर बरसे थे। लालू यादव ने प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान भोजपुरी में तंज कसा था. कहा था- “उखाड़ के फेंक देब, जब तू ना रहबअ तब का होई, नरेंद्र मोदी सोच ल.” लालू ने कहा कि हम लोग फूल माला बेचकर जी लेंगे।

बेंगलुरु में होनी है विपक्षी एकता की बैठक

बता दें कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर लगातार सीएम नीतीश कुमार विपक्षी एकता को एकजुट करने में लगे हुए हैं। इसका सफल नतीजा भी दिखा कि पटना में कई दलों के नेता जुटे और एक साथ बैठक की. रणनीति बनाई जा रही है कि कैसे विपक्षी एकता बनाकर 2024 में पीएम नरेंद्र मोदी को केंद्र की सत्ता से हटाया जाए। इसी बैठक के बाद कहा गया था कि दूसरी बैठक भी होगी. पहले यह दूसरी बैठक शिमला में होनी थी लेकिन बाद में बदलकर बेंगलुरु कर दिया गया है। इसी को लेकर लालू यादव ने गुरुवार को पटना एयरपोर्ट पर कहा कि वह दिल्ली के बाद बेंगलुरु जाएंगे. वहां बैठक होगी और पीएम नरेंद्र मोदी को उखाड़ फेंकने की रणनीति बनाई जाएगी.