अन्य

केजरीवाल ने लगाया विपक्ष की एकता को पलीता 

By अपनी पत्रिका

June 22, 2023

आशा है न विश्वास है संभल के रहना देश के लोगों ए नीतीश कुमार है मोदी जी का खासम खास है। यह पोस्टर आम आदमी पार्टी ने पटना में विपक्ष की रैली के एक दिन पहले ही लगा दिया है। इस पोस्टर में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नीयत पर उंगली उठाई गई है। वैसे भी अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विपक्ष की मीटिंग में अध्यादेश पर कांग्रेस का रुख स्पष्ट करने की बात कही है। उन्होंने विपक्ष की दूसरी पार्टियों से भी कांग्रेस से इस मामले में उसके रुख के बारे में पूछने को कहा है।

विपक्ष की मजबूती के मामले में अरविन्द केजरीवाल की बात तो कुछ हद तक सही कही भी जा सकती है पर जिस तरह से आम आदमी के एक नेता ने पटना में नीतीश कुमार की नीयत पर सवाल उठाते हुए पोस्टर लगाया है। उससे तो विपक्ष की एकता का पलीता ही लग गया है। दरअसल प. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पहल पर नीतीश कुमार ने  विपक्ष की एकता को लेकर पटना में एक मीटिंग रखी थी। इस मीटिंग में ममता बनर्जी के साथ ही एनसीपी चीफ शरद पवार, एसपी प्रमुख अखिलेश यादव, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द केजरीवाल, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री मुफ़्ती महबूबा को न्यौता भेजा गया है। अरविन्द केजरीवाल के इस रुख से विपक्ष की लामबंदी पर सवालिया सवाल पैदा हो गया है।