Thursday, April 25, 2024
Homeअन्यकेजरीवाल ने किया ऐलान,बुजुर्गों को मुफ्त में कराएंगे राम मंदिर की यात्रा

केजरीवाल ने किया ऐलान,बुजुर्गों को मुफ्त में कराएंगे राम मंदिर की यात्रा

नेहा राठौर

·         बजट सत्र का तीसरा दिन

·         केजरीवाल ने किया बड़ा ऐलान

·         दिल्ली में रामराज्य के सिद्धांत  

दिल्ली विधानसभा में 8 से 16 मार्च तक वाले बजट सत्र में बुधवार को उप-राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा की गई। इस दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सदन में अपने रामराज्य पत्ते खोलते हुए कहा की मैं श्रीराम और हनुमान जी का भक्त हूं। इसी के साथ उन्होंने सदन में ऐलान किया कि जब राम मंदिर का निर्माण पूरा हो जाएगा तो वह दिल्ली के सभी बुजुर्गों को मुफ्त में मंदिर की यात्रा कराएंगे। इसी के साथ उन्होंने राम राज्य से प्रेरणा लेकर 10 सिद्धांत बनाए जिन पर अब तक दिल्ली सरकार चलती आई हैं।

यह भी देखें  – राखी ने लिया श्रीदेवी का नागिन अवतार, फैंस ने किया कमेंट

1.दिल्ली में कोई भूखा ना सोए

2. हर बच्चे को अच्छी शिक्षा मिले।

3. हर बीमारी का बेहतर इलाज मिले।

4. चौबीस घंटे फ्री बिजली

5. हर घर फ्री पानी

6 सभी को रोजगार मिले

7. हर बेघर को मकान मिले

8. महिलाओं की सुरक्षा का ख्याल रखा जाए, इस पर उन्होंने कहा कि हमारे हाथ में जितना है हम उतना सम्मान और सुरक्षा के लिए कर रहे हैं।

9. बुजुर्गों को सम्मान मिले

10. सभी धर्म के लोग में समान अधिकार

सदन में केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में पिछले छह सालों में शिक्षा के क्षेत्र में किए गए काम को क्रांति के रूप में देखा जा रहा है। कांग्रेस और बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पिछले 70 सालों से दोनों राजनीतिक पार्टियों ने मिलकर चाल चलते हुए देश के बच्चों को अनपढ़ रखा और देश के लोगों को गरीब में धकेला ताकि अमीरों को अपनी फैक्ट्रियों और घरों के लिए रास्ते मिल सके। लेकन अब दिल्ली में गरीबों के बच्चे भी फर्राटे से अंग्रेजी बोल रहे हैं, वे इंजीनियर और डॉक्टर बन रहे हैं। अब अमीरों के बच्चों और गरीब के बच्चों में कोई फर्क नहीं रह गया है। इसी के साथ केजरीवाल ने कोरोना महामारी के दौरान डॉक्टर्स, नर्सेस, फ्रंटलाइन वॉरियर्स और वैज्ञानिकों की मेहनत को देखते हुए उनका धन्यवाद किया।

देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल अपनी पत्रिका टीवी (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे ।

आप हमेंTwitter , Facebook , औरInstagram पर भी फॉलो कर सकते है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments