प्रधानमंत्री भले ही कर्नाटक विधान सभा चुनाव में कांग्रेस के घोषणा पत्र में बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने के मामले को बजरंग बली से जोड़ रहे हों पर कांग्रेस ने उन्हें इस मामले में घेर लिया है। बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने के मामले में कांग्रेस ने गुरुवार को फिर से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगवान हनुमान की बजरंग दल से तुलना कर भक्तों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया है। पार्टी ने इसके लिए प्रधानमंत्री से माफी की मांग की है।
पवन खेड़ा ने बेंगलुरू में कहा कि यह शर्मनाक है कि प्रधानमंत्री ने बजरंग दल की तुलना भगवान हनुमान से की है। उन्होंने कहा है कि यह “भगवान हनुमान के करोड़ों भक्तों का अपमान है।”
पवन खेड़ा ने प्रधानमंत्री पर पाखंडी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि “प्रधानमंत्री कहते हैं बजरंग बली की जय। उन्हें अचानक भगवान हनुमान की याद आती है। दूसरी ओर वे कर्नाटक में भगवान हनुमान के जन्म की बात नकारते हैं। पाखंड देखिए। इसलिए, हमें ताज्जुब नहीं होता, जब वे बजरंग बली की तुलना बजरंग दल से करते हैं।