अन्य

Israel Hamas War : ‘तीन घंटे में खाली करें गाजा’, इजरायल ने नागरिकों को जारी की चेतावनी

By अपनी पत्रिका

October 15, 2023

Israel Hamas War Conflict: हमास और इजरायल के बीच जारी जंग ने दोनों पक्षों के लिए मुसीबत खड़ा कर दी है। इस युद्ध को रोकने के लिए कई देश मध्यस्थता की भी बात करने को दिलचस्पी दिखा रहे हैं।

आयरिश विदेश मंत्री माइकल मार्टिन ने गाजा की मौजूदा स्थिति पर प्रतिक्रिया दी है। मार्टिन ने कहा है,  “गाजा पट्टी के उत्तर में पूरी नागरिक आबादी को अपनी सुरक्षा के लिए दक्षिण की ओर जाने के लिए कहने का इजरायली सेना का निर्णय बेहद खतरनाक है और इसे लागू करना असंभव है। मैं वेस्ट बैंक में बढ़ती हिंसा और मौतों को लेकर भी बहुत चिंतित हूं.” उन्होंने आगे कहा है कि अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत, इजरायल को हमले से खुद का बचाव करने का अधिकार है, लेकिन यह अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून के मापदंडों के भीतर किया जाना चाहिए।

मिस्र ने गाजा को सहायता पहुंचाने के प्रयास तेज किए: अब्देल फतह अल सीसी मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी के ताजा बयान के अनुसार, मिस्र गाजा को सहायता देने के लिए अपने अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय भागीदारों के साथ प्रयास तेज कर रहा है। बयान के अनुसार, काहिरा ने एक शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने का भी प्रस्ताव दिया है, जिसमें गाजा में संकट और फिलिस्तीनी मुद्दे के भविष्य से जुड़े हालिया घटनाक्रमों को शामिल किया जाएगा।

तेल अवीव और आसपास के इलाकों में फिर बज रहे सायरन

ज़मीन, हवा और समुद्र के रास्ते हमले की योजना : इजरायली सेना

इजरायल डिफ़ेंस फ़ोर्स (आईडीएफ़) ने कहा है कि वो गाजा पर जमीन, हवा और समुद्र के रास्ते हमले की योजना में है लेकिन उन्होंने ये नहीं बताया कि ये जमीनी हमले कब होंगे। बता दें कि शनिवार देर रात इजरायली पीएम बिन्यामिन नेतन्याहू ने हमले की तैयारी कर रहे सैनिकों से मुलाकात की।

हमास के सुरंग बने इजरायल के लिए नई चुनौती

गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने रक्तदान के लिए किया आह्वान

126 लोगों को हमास ने बनाया बंदी : इजरायली सेना

WHO ने ‘हवाई हमलों के बावजूद’ पहुंचाई चिकित्सा आपूर्ति

पोप फ्रांसिस ने गाजा में फंसे लोगों की मदद के लिए मानवीय गलियारे की मांग की