अन्य

गौतमबुद्ध नगर जिले में पहुंची भारतीय सोशलिस्ट मंच की जनसंवाद यात्रा 

By अपनी पत्रिका

June 14, 2023

भारतीय सोशलिस्ट मंच के राष्ट्रीय संयोजक आदित्य कुमार और प्रदेश प्रभारी देवेंद्र अवाना की अगुआई में जिला गौतमबुद्ध नगर के गांवों में जन संवाद यात्रा निकाली गई। सबसे पहले यात्रा जैवारपुर प्यावली में पहुंची जहां पर लोगों से संवाद करते हुए भारतीय सोशलिस्ट मंच की नीतियों से अवगत कराया गया।

 

बताया गया कि कैसे देश में राजनीतिक दल सत्ता के लिए लोगों को धर्म और जाति के आधार पर लड़ा रहे हैं। कैसे रोजगार छीनकर युवाओं को मानसिक रोगी बनाया जा रहा है। कैसे किसान और मजदूर को बेबसी की ओर धकेला जा रहा है। यहां पर जनसंवाद यात्रा में गुफरान, पंकज सिसोदिया, मेराजुद्दीन उस्मानी, सलीम, फिरोज शेख, शुऐब शेख, फुरकान सिद्दीकी, समीर, जीशान सैफी, नममु सैफी, फैजान, इरफान,सलीम इदरीसी, मुरसिलम, हबीब, देवेंन्द्र गुर्जर आदि मौजूद रहे।   इसके बाद गाँव खनगौड़ा में लोगों से मिलकर भारतीय सोशलिस्ट मंच के एजेंडे के बारे में बताया गया। भारतीय सोशलिस्ट मंच के पदाधिकारियों ने बताया कि वे लोग गांव-गांव घूमकर भाईचारे को कायम रखने के लिए लोगों से संवाद करेंगे। लोगों को समझाया जाएगा कि राजनीतिक दलों के चक्कर में पड़कर भाईचारा खराब न करें।  बुरे वक्त में पड़ोसी ही काम आता है किसी पार्टी का नेता नहीं। इस अवसर पर  आदित्य कुमार, देवेंद्र अवाना, देवेंद्र  गुर्जर के साथ ही आशिक अली, भोलू, सिराजु, गुल्लु फजल, आजाद, अजीमुद्दीन,  बदलू, मोहित, इस्लामुद्दीन, सोनू, सहजाद, साबिर, सलीम आदि मौजदू थे। गाँव खनगौड़ा के बाद भारतीय सोशलिस्ट की जन संवाद यात्रा गांव क्लोन्द पहुंची। यहां पर भी मंच के कार्यकर्ताओं ने लोगों से मिलकर उनकी राय जानी। लोगों ने मंच के पदाधिकारियों का बताया कि सत्ता के लोगों ने किसान और मजदूर का जीना मुश्किल कर दिया है। इस अवसर पर मंच के पदाधिकारियों के साथ ही तौसीफ,सलाउद्दीन, प्रधान राजू नंबरदार,तौसीफ, नजर मोहम्मद, अनवर, मतलूब, यूसुफ और अल्हाबाक्स मौजूद थे।