Attari : Sikh pilgrims wave from a train as they leave for Gurdwara Nankana Sahib in Pakistan to celebrate the 547th birth anniversary of Sri Guru Nanak Dev, at the Attari Railway Station on Friday. PTI Photo (PTI11_20_2015_000033B) *** Local Caption ***

देश

गुरु नानक देव जयंती पर भारतीय सिख श्रद्धालु पाकिस्तान पहुंचे ।

By अपनी पत्रिका

November 29, 2020

पीटीआई-भाषा संवाददाता 

लाहौर, (भाषा) गुरु नानक देव की 551वीं जयंती पर ननकाना साहिब में होने वाले उत्सव में हिस्सा लेने के लिए शुक्रवार को वाघा बॉर्डर के जरिए 600 से ज्यादा भारतीय सिख श्रद्धालु यहां पहुंचे।

यह भी पढ़ेंदो पक्षों के विवाद में घायल व्‍यक्ति की मौत

ननकाना साहिब सिख धर्म के संस्थापक की जन्म स्थली है।

इससे संबंधित मुख्य कार्यक्रम पंजाब प्रांत के गुरुद्वारा जन्मस्थान ननकाना साहिब में 30 नवंबर को आयोजित किया जाएगा।

‘इवेक्यूइ ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड’ के प्रवक्ता आसिफ हाशमी ने पीटीआई को बताया, ‘‘आज यहां वाघा बॉर्डर के जरिए 602 भारतीय सिख श्रद्धालु बाबा गुरु नानक की 551वीं जयंती का उत्सव मनाने के लिए ननकाना साहिब पहुंचे हैं।’’

श्रद्धालु 10 दिनों की यात्रा के दौरान प्रांत के अन्य गुरुद्वारों के भी दर्शन करेंगे।भारतीय उच्चायोग के दो सदस्य आर बी सोहरन और संतोष कुमार श्रद्धालुओं का स्वागत करने के लिए इस्लामाबाद से वाघा पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें पानी की बौछार मारना सरकार की तानशाही का प्रमाण : कांग्रेस

देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल  अपनी पत्रिका टीवी  (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे।