अन्य

Imran Khan : पाकिस्तान में फिर होगा बवाल? गिरफ्तारी से पहले इमरान खान ने समर्थकों को दिया मैसेज, कहा- ‘घरों में छुपकर नहीं बैठना’

By अपनी पत्रिका

August 05, 2023

Toshakhana Case: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को तोशाखाना मामले में गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में इस्लामाबाद ट्रायल कोर्ट ने उन्हें दोषी ठहराते हुए तीन साल की सजा सुनाई है. गिरफ्तार किये जाने के बाद इमरान खान ने एक अपना वीडियो संदेश जारी किया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि जब तक यह पैगाम आपतक पहुंचेगा, तब तक मुझे गिरफ्तार कर लिया गया होगा.

उन्होंने अपनी मैसेज में कहा है कि यह लंदन योजना को पूरा करने की दिशा में एक और कदम है, लेकिन मैं चाहता हूं कि मेरी पार्टी के कार्यकर्ता शांतिपूर्ण, दृढ़ और मजबूत रहें. हम किसी और के सामने नहीं बल्कि अल्लाह के सामने झुकते हैं.

 

इमरान खान ने अपने समर्थकों से की अपील

वीडियो में पीटीआई प्रमुख ने कहा है कि मेरी आप सभी से सिर्फ एक ही अपील कि आपको अपने घरों में छुपकर नहीं बैठना है, जो मैं ये जद्दोजहद कर रहा हूं, वह खुद के लिए नहीं कर रहा हूं. आपके लिए कर रहा हूं, अपने मुल्क के लिए कर रहा हूं, आपके बच्चों के लिए कर रहा हूं. अगर आप अपने हक़ के लिए नहीं खड़े होंगे तो आप गुलामों की जिंदगी गुजारेंगे और गुलामों की कोई जिंदगी नहीं होती. गुलाम ऐसे होते हैं, जैसे चीटियां जमीन पर होती हैं. इमरान खान ने आखिर में कहा कि कोई आजादी प्लेट में परोस कर नहीं मिलती, इसके लिए लड़ना पड़ता है.

सजा के चलते पांच साल तक चुनाव लड़ने पर रोक

इमरान को लाहौर में उनके जमान पार्क आवास से गिरफ्तार कर लिया गया है. फैसले के साथ ही इस्लामाबाद की ट्रायल कोर्ट ने इमरान के पांच साल तक चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी है. डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, पीटीआई प्रमुख पर एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया. साथ ही न्यायाधीश हुमायूं दिलावर ने कहा कि जुर्माना नहीं देने पर उन्हें अगले छह महीने तक जेल में रखा जाएगा.