अन्य

इमरान हुसैन ने ली मंत्री पद की शपथ

By अपनी पत्रिका

October 21, 2015

नई दिल्ली। बल्लीमारान विधानसभा क्षेत्र से आप विधायक इमरान हुसैन को मंगलवार को उपराज्यपाल नजीब जंग ने राजनिवास में मंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। उनको मुस्लिम कोटे के तहत पूर्व मंत्री आसिम अहमद खान की जगह मंत्री बनाया गया है। उनके विभाग के बारे में अभी फैसला नहीं किया गया है। गौरतलब है कि विधायक बनने से पहले हुसैन निगम पार्षद थे और पार्षद पद पर रहते हुए ही उन्होंने आप के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा था। हुसैन दूसरे ऐसे मंत्री हैं, जिन्होंने पद एवं गोपनीयता की शपथ राजनिवास में ली है। इनसे पहले जल एवं पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने भी राजनिवास में शपथ ली थी। हुसैन के शपथ ग्रहण करने के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित मंत्रिमंडल के अन्य सभी सदस्य भी मौजूद थे। बता दें कि कुछ दिन पहले खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री आसिम अहमद खान पर मटियामहल विधानसभा क्षेत्र में अवैध ढंग से निर्मित हो रहे मकान के मामले में बिल्डर से छह लाख रुपये की रिश्वत मागने के आरोप लगा था। इस मामले में केजरीवाल ने उनको मंत्री पद से हटा दिया था। इसके बाद उन्होंने मटियामहल से सटे बल्लीमारान विधानसभा क्षेत्र के विधायक इमरान हुसैन को मंत्री बनाए जाने की घोषणा कर दी। केजरीवाल ने नौ अक्टूबर को ही हुसैन को मंत्री बनाए जाने की घोषणा की थी, लेकिन उनको शपथ लेने में 12 दिन लग गए। ज्ञात रहे कि आम आदमी पार्टी के दूसरे कार्यकाल के महज आठ महीने में ही दो मंत्री बदल गए। पूर्व में फर्जी शैक्षिक डिग्री मामले में जितेंद्र सिंह तोमर ने मंत्री पद से इस्तीफा दिया था, इसके बाद रिश्वत के आरोप में आसिम अहमद खान को हटाया गया।