देश

बैड नहीं तो एक इंजेक्शन देकर मार डोलों- कोरोना संक्रमित पिता के लिए बैड मांगता बेटा, वीडियो वायरल

By अपनी पत्रिका

April 15, 2021

नेहा राठौर

एक तरफ देश में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है, वहीं दूसरी तरफ देश की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराने लगी है। देश के कई राज्यों में इस महामारी के दौरान अस्पतालों में बैड्स की कमी के चलते कई लोगों की मौत हो चुकी है। कहीं ऑक्सीजन की कमी है तो कहीं वैक्सीन की। इन्हीं कमी के चलते कई लोगों ने अपनों को खुद अपनी आंखों के सामने तड़पते हुए मरते देखा है। ऐसी ही एक और दिल दहलाने वाली कहानी सोशल मीडिया पर सामने आई है, जिसमें महाराष्ट्र के चंद्रपुर का एक बेटा अपने बुजुर्ग और बीमार पिता, जो की कोरोना संक्रमित है। उनके लिए अस्पताल में एक बैड की भीख मांगता दिख रहा है। मना करने पर आखिर बेबसी के साथ वह कहता है कि “उन्हें अस्पताल में एक बैड दे दो या फिर बस उन्हें एक इंजेक्शन देकर मार डालो”।

बता दें कि इस वायरल वीडियो में नज़र आने वाले व्यक्ति का नाम सागर किशोर नाहर शेतीवर है। उनके पिता कोरोना महामारी से पीड़ित है। वह अपने पिता को अस्पताल में भर्ती करने के लिए महाराष्ट्र और तेलंगाना दोनों के कई अस्पतालों में चक्कर लगा चुके हैं, लेकिन उन्हें कहीं भी कोई मदद नहीं मिली। हार वह अपने पिता को एम्बुलेंस में लेकर एक स्थानीय अस्पताल में ले गए, लेकिन वहां उन्हें बेड के लिए मना कर दिया गया। उसके बाद उन्होंने बड़ी बेबसी के साथ कहा कि या तो “अस्पताल में मेरे पिता को एक बेड दो या फिर इन्हें इंजेक्शन लगा कर मार दो, क्योंकि मैं उन्हें इस तरह घर नहीं ले जा सकता और आप कह रहे हैं कि आपके पास बेड नहीं है। यह देखते हुए की उनका ऑक्सीजन का स्तर कम होता जा रहा है”।

ये भी पढें – राजस्थान में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं हुई स्थगित

यह पहली बार नहीं है जब किसी कोरोना संक्रमित को अस्पताल में बेड नहीं मिला हो। बुधवार को भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई थी, जिसमें एक 30 वर्षीय महिला अपने कोरोना संक्रमित पिता को सदर अस्पताल में भर्ती कराने के लिए हजारीबाग से रांची की लंबी यात्रा की। लेकिन उनके पिता को वहां भर्ती नहीं किया गया। उन्हें अस्पताल की पार्किंग में ही इंतजार करना पड़ा। इससे पहले कोई डॉक्टर आकर उनकी जांच करता, उनके पिता ने दम तोड़ दिया था। वायरल वीडियो में महिला ने रोते और चिखते हुए अस्पताल की व्यवस्था और सरकार पर उनके पिता की मौत का आरोप लगाया है। कोरोना महामारी के चलते हालत इतनी खराब है कि कई राज्यों में एक ही चिता पर दिनभर में कम से कम पांच लाशें एक साथ जलाई जा रहीं है। वहीं कई राज्यों में लाशों को दफनाने के लिए जगह की कमी पड़ रही है।

देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल अपनी पत्रिका टीवी (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे ।

आप हमें Twitter , Facebook , औरInstagram पर भी फॉलो कर सकते है।