अन्य

Forgotten Memories : जब 1966 में दिल्ली यूनिवर्सिटी के किरोड़ीमल कॉलेज में बी.ए. के छात्र थे नवीन पटनायक 

By अपनी पत्रिका

May 23, 2023

प्रोफेसर राजकुमार जैन

उड़ीसा के लगातार पांच बार के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक 1966 में दिल्ली यूनिवर्सिटी के किरोड़ीमल कॉलेज मे बी,ए के छात्र थे, और मैं भी। उन दिनों क्लास में हाजिरी की पाबंदी होती थी। हाजिरी कम होने पर इम्तहान में बैठने की इजाजत नहीं मिलती थी। नवीन पटनायक की हिस्ट्री की क्लास में हाजिरी कम थी। कॉलेज के नोटिस बोर्ड पर कम हाजिरी होने के कारण जिन छात्रों को इम्तिहान देने से रोक दिया गया था उसमें नवीन पटनायक का नाम भी शामिल था। इनके पिता बीजू पटनायक बहुत ही नामवर राजनेता, उड़ीसा के भूतपूर्व मुख्यमंत्री, प्रभावशाली नेता की हैसियत रखते थे।

 

हाजिरी कम होने पर इनकी माताजी श्रीमती ज्ञान पटनायक कॉलेज में इस बारे में बात करने के लिए प्रिंसिपल श्री मंगतराम जी से मिलने के लिए गई। प्रिंसिपल मंगत राम जी बहुत ही सरल, सीधे स्वभाव के इंसान थे। जब उनको पता चला की इतिहास की क्लास में हाजिरी कम है तो वह परेशान हुए, क्योंकि इतिहास के प्रोफेसर डॉक्टर इम्तियाज हुसैन थे। वे उच्च कोटि के विद्वान तथा कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी इंग्लैंड से पीएचडी की डिग्री हासिल करके आए थे।वह अविवाहित थे, लगातार सिगार पीते थे, और बहुत ही सख्त मिजाज के थे।

प्रिंसिपल मंगत राम जी ने कहा डॉक्टर इम्तियाज हुसैन अलग किस्म के हैं, आप खुद स्टाफ रूम में उनसे मिलकर रिक्वेस्ट करो। नवीन पटनायक की माताजी स्टाफ रूम में जाकर डॉक्टर इम्तियाज हुसैन से मिली तथा अपना परिचय देते हुए उन्होंने सहज भाव से कह दिया कि मैं उड़ीसा के भूतपूर्व मुख्यमंत्री बीजू पटनायक की पत्नी हूं, नवीन मेरा बेटा है। फिर क्या था प्रोफेसर हुसैन ताव में आ गए और बोले ‘सो व्हाट, यूयर हसबैंड मे बी एनीथिंग’ ‘ मैं इसमें कुछ नहीं कर सकता।

संयोग से मेरी भी हाजरी उनकी क्लास में कम पड़ गई थी। डॉक्टर हुसैन किस तरह के थे उसको जानना भी बड़ा रोचक है। किरोड़ीमल कॉलेज से सटे बंगलो रोड पर इंडियन कॉफी हाउस होता था। वे उसमें नियमित कॉफी पीने जाते थे, और कभी -कभी मुझे भी साथ ले जाते थे।

मै इन दिनों सक्रियआंदोलनकारी,जन सवालों पर संघर्ष करता था। थोड़े समय पहले ही छात्र आंदोलन के सिलसिले में, गिरफ्तार होकर समाजवादी नेता डॉ राम मनोहर लोहिया के साथ तिहाड़ जेल मैं रह कर आया था। प्रोफेसर हुसैन मुझे पसंद करते थे, परंतु उनके अनुशासन और मिजाज की सख्ती का आलम यह था कि एक दिन वह मुझे अपने साथ कॉफी हाउस में काफी पिलाने के लिए ले गए। काफी पीने के बाद बिल चुका कर अपना पुराने जमाने का चमड़े का बैग उठाकर वहां से क्लास लेने के लिए चले गए। मैं किसी से बात करने के कारण थोड़ा लेट हो गया।

क्लास अटेंड करने के लिए जब मैंने प्रोफेसर हुसैन से क्लास रूम के गेट पर खड़े होकर कहा कि ‘मे आई कम इन सर’ तो उन्होंने झिड़ककर कहा ‘नो,’ ‘गो अवे’ और अपना लेक्चर देने लगे। मैं रुआँसा होकर क्लास रूम के बाहर उनका इंतजार करने लगा। जब वे क्लास से बाहर आए तो मैंने उनसे देर से पहुंचने के लिए माफी मांगी। तब उन्होंने कहा कि तुम्हें वक्त की पाबंदी की परवाह नहीं, जब मैं समय पर पहुंच सकता हूं तो तुम क्यों नहीं? जब मेरी हाजरी उनकी क्लास में कम हो गई तो मैं डर गया कि अब तो इम्तहान नहीं दे पाऊंगा। मैं उनके पास गया और बताया कि आंदोलनों में भाग लेने कारण मेरी हाजरी कम हो गई सर। वे मेरी राजनीतिक गतिविधियों के बारे में मालूमात रखने में दिलचस्पी लेते थे। कुछ सोचने के बाद उन्होंने कहा कि मैं जानता हूं कि तुम फालतू में अपना समय नहीं बिताते। फिर उन्होंने नवीन पटनायक का किस्सा बताया कि उसकी मां, मंत्री की बीवी होने का रुतबा जता रही थी, मैंने उनको मना कर दिया।

मैं तुम्हारी मदद करना चाहता हूं, इसलिए नवीन तथा एक और छात्र को भी इजाजत देनी पड़ेगी। इस तरह मेरे कारण नवीन को भी इम्तहान देने की इजाजत मिली। काफी दिनों बाद में मधु लिमये के साथ बीजू पटनायक जी के औरंगजेब वाले बंगले पर गया था। आदरणीय माताजी ज्ञान पटनायक भी वहां पर मौजूद थी। मैंने नवीन के हाजिरी वाले किस्से को जब उनको बतलाया तो वह बहुत हंसी, उन्होंने कहा कि तुम्हारा वह टीचर बहुत ही सख्त था, प्रिंसिपल ने उन्हें बताया था कि वह बहुत ही विद्वान, बेहतरीन शिक्षक, मगर सख्त मिजाज के हैं। मैं अपने आदर्श शिक्षक, इतिहास गुरु डॉ इम्तियाज हुसैन को नमन करता हूं।