अन्य

Firzabad : अभियान में खोजे गए 29 टीबी रोगी, उपचार शुरू

By अपनी पत्रिका

June 15, 2023

फिरोजाबाद । वर्ष 2025 तक देश को क्षय रोग मुक्त बनाने का विभाग द्वारा प्रयास लगातार जारी है। इसी क्रम में क्षय रोग विभाग द्वारा 15 मई से 21 कार्य दिवसों में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (एचडब्ल्यूसी) के माध्यम से चलाए गए टीबी रोगी खोज अभियान में 29 टीबी रोगी पाए गए जिनका नोटिफिकेशन कर उपचार शुरू किया गया है।

सीएमओ डॉ नरेंद्र सिंह ने बताया कि इस अभियान में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के माध्यम से 292 शिविर आयोजित किये गये, जिससे टीबी संभावित लक्षण वाले लोगों ने अपनी जांच कराई| अब कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर (सीएचओ) के माध्यम से ढूंढे गए टीबी रोगियों का उपचार शुरू कराया गया है। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ बृजमोहन ने कहा कि टीबी की बीमारी में नियमित दवा का सेवन और पौष्टिक आहार अति आवश्यक है। यदि समय से जांच और उपचार हो जाए तो इस बीमारी की कड़ी को तोड़ा जा सकता है। उन्होंने कहा कि 15 मई से शुरू हुए इस अभियान में आशा कार्यकर्ता तथा एएनएम द्वारा घर-घर जाकर क्षय रोगियों की खोज की गई जिनमें 1.71 लाख से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग की गई। 673 लोगों की जांच की गई जिनमें 29 पॉजिटिव पाए गए। जिला कार्यक्रम समन्वयक आस्था तोमर ने बताया कि विशेष अभियान में कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर द्वारा नमूने जांच केंद्र तक भेजे गए। डीपीपीएमसी मनीष यादव ने बताया कि टीबी मरीजों की समय से जांच तथा उपचार बहुत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर टीबी की जांच व उपचार उपलब्ध है साथ ही टीबी रोगी को पौष्टिक आहार के लिए निक्षय पोषण योजना के तहत 500 की राशि प्रतिमाह उपचार जारी रहने तक डीबीटी के माध्यम से रोगी के खाते में स्थानांतरित की जाती है। लाभार्थी सरिता (37) बदला हुआ नाम ने बताया कि तीन हफ्ते से उसको हल्का बुखार और खांसी आ रही थी तो पति ने मेडिकल स्टोर से दवाई ले ली जिससे कोई फायदा नहीं हुआ। एक दिन आशा बहन जी ने घर में आकर पूछा तो सरिता ने अपनी खांसी और बुखार के बारे में बताया, उन्होंने सेंटर में आने के लिए कहा। सरिता ने सेंटर जाकर अपना बलगम का नमूना दिया। जांच के बाद में आशा बहन ने बताया कि रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। परामर्श के बाद डॉक्टर ने कहा है कि उन्हें फेफड़ों की टीबी है जिसका उपचार छह महीने तक लगातार चलेगा। दीदामई स्वास्थ्य केंद्र से 15 दिन की दवाई मिली है और पौष्टिक आहार खाने के लिए कहा है।