अन्य

विश्व बैंक की वरिष्ठ अर्थशास्त्री डॉ. एस अनुकृति को मिला विशिष्ट नारी-शक्ति सम्मान

By अपनी पत्रिका

May 15, 2023

डॉ प्रियंका सौरभ

नारनौल। शांति शिक्षा समिति और सर्वोदय हाई स्कूल, नारनौल द्वारा विश्व बैंक, वाशिंगटन डीसी (अमेरिका) की वरिष्ठ अर्थशास्त्री डॉ एस अनुकृति को ‘विशिष्ट नारी-शक्ति सम्मान’ से नवाजा गया है। दोनों संस्थाओं के सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने आज हूडा सैक्टर स्थित मनुमुक्त भवन में आयोजित एक संक्षिप्त कार्यक्रम में शाॅल, स्मृति-चिह्न, सम्मान-पत्र और नकद राशि भेंट कर उन्हें यह सम्मान प्रदान किया। डॉ अनुकृति को नारी-शक्ति का प्रतीक और प्रेरणा-स्रोत बताते हुए समिति के संस्थापक अध्यक्ष दलजीत गौतम ने कहा कि नारनौल की बेटी डॉ अनुकृति ने माता-पिता के साथ अपने देश का नाम भी विश्व में रोशन किया है। इनका सम्मान वास्तव में नारी-शक्ति का सम्मान है। इस अवसर पर मनुमुक्त ‘मानव’ मेमोरियल ट्रस्ट के चीफ ट्रस्टी डॉ रामनिवास ‘मानव’ और ट्रस्टी डॉ कांता भारती के अतिरिक्त शांति शिक्षा समिति के अध्यक्ष दलजीत गौतम, सर्वोदय हाई स्कूल के प्रिंसिपल अमीचंद शर्मा, निदेशक डाॅ मनीषा शर्मा, प्राइमरी स्कूल की प्रिंसिपल प्रीति शर्मा, शिक्षिका सरोज बाला, सचिव सुबोध कांत, सीनियर आॅडिटर अरुण कुमार आदि उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि डिवलेपमेंट इकोनॉमिक्स की विख्यात अर्थशास्त्री डॉ अनुकृति ने देश-विदेश की सर्वश्रेष्ठ शिक्षा-संस्थाओं में शामिल दिल्ली के सेंट स्टीफेंस कॉलेज से बीए (इकोनॉमिक्स आॅनर्स) और दिल्ली स्कूल आॅफ इकोनॉमिक्स से एमए (इकोनॉमिक्स) तथा कोलंबिया यूनिवर्सिटी, न्यूयॉर्क (अमेरिका) से एमए (इकोनॉमिक्स), एमफिल् और पीएचडी की उपाधियां प्राप्त करने के उपरांत एक वर्ष तक सेंट स्टीफेंस कॉलेज, दिल्ली में तथा सात वर्षों तक बीसी यूनिवर्सिटी, बोस्टन (अमेरिका) में बतौर प्रोफेसर कार्य किया। आप हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की फेलो रह चुकी हैं और वर्तमान में कोलंबिया यूनिवर्सिटी, न्यूयॉर्क (अमेरिका) तथा इजा, बोन (जर्मनी) की फेलो हैं। यही नहीं, इन्हें अनेक प्रतिष्ठित अवार्ड भी प्राप्त हो चुके हैं, जिनमें अमेरिका की जीई कैपीटल फंड स्काॅलरशिप, कोलंबिया यूनिवर्सिटी रिसर्च फेलोशिप, विकरी और हैरिस अवार्ड तथा वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम का यंग रिसर्चर अवार्ड (2013) शामिल हैं। दो दर्जन देशों की यात्रा कर चुकी डॉ अनुकृति विश्व के लगभग पचास विश्वविद्यालयों द्वारा आयोजित सेमीनारों और अंतरराष्ट्रीय कान्फ्रेंसों में भी भाग ले चुकी हैं।