अन्य

‘अपने हिस्से का कर्म कीजिए, सफलता अपने आप कवर पेज बनेगी।’

By अपनी पत्रिका

June 30, 2023

हरियाणा सामान्य ज्ञान की किताबों में हम( डॉ सत्यवान सौरभ एवम प्रियंका सौरभ) अदने से लेखकों की उपलब्धियों पर कई प्रश्न पूछे गए है।

प्रतियोगी छात्रों और यू ट्यूब के माध्यम से ये जानकारी हमें मिलती रहती है। आज एक छात्र ने एकलव्य प्रकाशन के नए संस्करण की इस पुस्तक का कवर पेज हमसे सांझा कर खुशी को दुगुना कर दिया।

एकलव्य प्रकाशन की ये नई पुस्तक अपने आप में बेजोड़ है, आशा है कि पहले की तरह आगामी परीक्षाओं में भी इस पुस्तक की सामग्री छात्रों के लिए बहुमूल्य साबित होगी और वो परीक्षा पास कर अपनी मंजिल हासिल करेंगे। सभी पाठकों और एकलव्य प्रकाशन से जुड़े लेखक श्री प्रमोद चौधरी को हार्दिक बधाई । ईश्वर आप सभी के सपने पूरे करें।