अन्य

किसानों की जान ले रहे गुलदार को आदमखोर घोषित करने को लेकर डीएम एसपी का घेराव 

By अपनी पत्रिका

June 28, 2023

जनपद बिजनौर में आदमखोर गुलदार के हमलों में अब तक दर्जन भर किसानों की मौत से आक्रोषित भाकियू पदाधिकारियों ने डीएम और एसपी का घेराव किया। किसानों को मौत के घाट उतारने वाले गुलदार को अभी तक आदमखोर ( नरभक्षी ) घोषित न किए जाने पर गहरा रोष व्यक्त किया गया।दरअसल बुधवार को भाकियू के मंडल अध्यक्ष बाबूराम तोमर व पश्चिमी यूपी महासचिव चौधरी कुलदीप सिंह, जिला संरक्षक मास्टर विजयपाल सिंह और ब्लॉक अध्यक्ष अफजलगढ़ मदन राणा के नेतृत्व में भाकियू के एक मंडल ने जनपद में अब तक गुलदार द्वारा दर्जनों किसानों की मौत पर गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए डीएम और एसपी का घेराव किया गया।

डीएम कार्यालय में डीएम उमेश कुमार से सीडीओ पूर्ण बोरा की उपस्थिति में किसानों से हुई वार्ता में मंडल अध्यक्ष मुरादाबाद बाबूराम तोमर व पश्चिमी यूपी प्रभारी चौधरी कुलदीप सिंह ने कहा कि पिछले एक हफ्ते में गुलदार ने अफजलगढ़ ब्लॉक के एक दर्जन गांवों को ही टार्गेट बनाकर 5 किसानों की हत्या कर दी है परंतु प्रशासन न तो अभी तक गुलदार को पकड़ पाया और न ही दर्जनों किसानों को मौत के घाट उतारने वाले गुलदार को अभी तक नरभक्षी घोषित किया ऐसे में न तो किसान घर पर चैन की नींद सो पा रहा हैं और गुलदार के हमलों में मौत के डर से जंगल में जा पा रहा हैं। ऐसे में किसान की खेती में चल रहे पीक पर काम का क्या होगा किसान ये सोच कर जीते जी मरे जा रहा हैं कि आखिर सामने खड़ी मौत को कैसे रोका जाएं। भाकियू पदाधिकारियों ने डीएम और एसपी से हुई वार्ता में गुलदार को शीघ्र नरभक्षी घोषित किए जाने , गुलदार के हमलों में मृत किसानों को 50,  50 लाख रुपए का मुआवजा दिलाए जाने और जनपद की पुलिस के  साथ वन विभाग के एक्सपर्ट की टीम बनाकर रात में गुलदार प्रभावित क्षेत्रों में रात्रि गश्त कराने की मांग की।            भाकियू के प्रतिनिधिमंडल में मंडल उपाध्यक्ष जय सिंह, मंडल संगठन मंत्री रमेश शेखावत, जिला मीडिया प्रभारी संदीप त्यागी, जिला संगठन मंत्री देवेंद्र कौशिक, जिला उपाध्यक्ष सरदार जसपाल बब्बू, युवा जिला उपाध्यक्ष विशाल डबास, अक्षय डबास, राहुल चौधरी, हरिराज सिंह, जोरावर सिंह, गुरजेंट सिंह, जशवंत सिंह आदि मौजुद रहे।