Saturday, April 20, 2024
Homeअन्यकोरोना महामारी के बीच दिल्ली के स्कूलों की बढ़ी मनमानी

कोरोना महामारी के बीच दिल्ली के स्कूलों की बढ़ी मनमानी

नेहा राठौर

देश में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है, महामारी के चलते लोगों का कारोबार ठप होने के कगार पर आ गए है, वहीं दिल्ली के निजी स्कूलों ने अपनी मनमानी करनी शुरू कर दी है। दिल्ली सरकार ने स्कूलों से ट्यूशन फीस के अलावा अभिभावकों से कोई और फीस न लेने का आदेश दिया था, लेकिन आदेश दिए जाने के बावजूद स्कूल अभिभावकों से 2 घंटे की ऑनलाइन क्लास के मनमाने पैसे वसूल रहा है।  

बता दें कि यह मामला साउथ दिल्ली में स्थित जॉर्ज ग्लोबल स्कूल का है जहां स्कूल अभिभावकों से महज दो घंटे की ऑनलाइन क्लास के 14,700 रुपये वसूल रहा है। ऐसे में अभिभावक स्कूल से फीस में रियायत मांग रहे हैं तो वहीं स्कूल उनसे आईटीआर की मांग रहा है। इसलिए अभिभावकों का शनिवार को स्कूल के बाहर जमावड़ा इकट्ठा हो गया। स्कूल की फीस बढ़ाए जाने पर अभिभावकों का कहना है कि इस स्कूल में उनसे स्विमिंग, टेनिस कोर्ट, फुटबॉल आदि वर्ल्ड क्लास स्पोट्रर्स की सुविधाओं के साथ 16700 रुपये हर महिने फीस ली जा रही थी, इसके अलावा स्कूल उनसे ऑनलाइन क्लास की 14,700 फीस अलग से वसूल रहा है।

यह भी देखें – छुट्टियों से भरा सप्ताह

अभिभावकों ने कहा कि मंदी के इस दौर में इतनी फीस दे पाना मुश्किल है इसलिए स्कूल से फीस में 50 प्रतिशत छूट की मांग कर रहे है, लेकिन स्कूल उनकी बात पर गौर करना तो दूर हमसे मिलकर बात तक करने को तैयार नहीं है। ऐसे में स्कूल प्रबंधन से मिलने पहुंचे अभिभावकों की भीड़ देख पुलिस भी वहां पहुंच गई।

स्कूल की फीस की बढ़ती मांग पर अभिभावकों कहना है कि हाल ही में बच्चों के चार-चार पेपर हुए लेकिन स्कूल ने एक भी पेपर नहीं दिखाया है और जिन बच्चों की फीस जमा नहीं की है उन्हें रिजल्ट भी नहीं दे रहे है। उन्होंने कहा शिक्षा के अधिकार के अनुसार स्कूल बच्चों के रिजल्ट को नहीं रोक सकता है।

इस पर अभिभावक मोहम्मद अशफाक ने कहा कि इस स्कूल में उनके दो बच्चे पढ़ते है। वह पिछले चार साल से लगातार बिना किसी देरी के फीस जमा कर दिया करते थे, लेकिन कोरोना महामारी के चलते एक साल तक काम मंदा चलने के कारण उन्होंने स्कूल से फीस में छूट की मांग की तो स्कूल ने मांग को मानने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि इस स्कूल में कभी सभी अभिभावकों को एक साथ अंदर ही नहीं जाने दिया जाता और न ही स्कूल ठीक से सामने आकर बात करता है। कोरोना की परिस्थिती में न तो प्रदर्शन कर सकते है और न ही पूरी फीस दे सकते है। दिल्ली सरकार भी इस मामले पर ध्यान नहीं दे रही है। बता दें कि इससे पहले भी दिल्ली के अलग-अलग स्कूलों से भी बिना नोटिस दिए 50 प्रतिशत तक फीस बढ़ाये जाने की खबरें सामने आ रही है।

देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल अपनी पत्रिका टीवी (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे ।

आप हमें Twitter , Facebook , औरInstagram पर भी फॉलो कर सकते है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments