अन्य

दिल्ली मेट्रों ने ट्रेनों ने किया बड़ा बदलाव

By अपनी पत्रिका

April 04, 2021

नेहा राठौर

कोरोना काल के दौरान दिल्ली में बढ़ती सख्ती को देखते हुए, दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन अपने यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को लेकर बड़ा बदलाब करने जा रहा है। डिएमआरसी 6 कोच वाली मेट्रो को 8 कोच में तब्दिल करने जा रहा है।

बता दें कि रविवार को डिएमआरसी ने रेड, येलो और ब्लू लाइन पर चलने वाली सभी 6 कोच की ट्रेनों में 120 से ज्यादा कोचों को जोड़ने का फैसला किया है। इसकी जानकारी डीएमआरसी ने ट्वीट किया कि दिल्ली मेट्रो 120 अतिरिक्त कोच जोड़कर छह कोच वाली ट्रोनों को आठ वाली ट्रेनों में बदला जाएगा। इस काम को इस साल के अंत तक पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है। काम पूरा होने के बाद रेड, ब्लू और येलो लाइन पर चलने वाली सभी मेट्रो ट्रेनें आठ कोच की हो जाएंगी।

ये भी पढे  – ममता ने मोदी पर फिर साधा निशाना

कोरोना के दौरान मेट्रों में हो रहे इस बदलाव को अहम कदम माना जा रहा है। इससे डिस्टेंसिंग के साथ ज्यादा से ज्यादा यात्री ट्रेन में सफर कर पाएंगे।

दिल्ली मेट्रों द्वारा किए जा रहे इस बदलाव को कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों में हो रही अनदेखी पर शिकंजा कसा जा सकेगा। इतना ही नहीं महामारी के चलते की दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन स्वच्छता पखवाड़ा के तहत स्टेशन परिसर और आस-पास के इलाके में सफाई पर भी विशेष ध्यान दे रहा है। इस अभियान के तहत मेट्रो कोच साथ-साथ सभी जगहों के सैनिटाइजेशन का खास ख्याल रखा जा रहा है।

देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल अपनी पत्रिका टीवी (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे ।

आप हमें  Twitter  ,  Facebook  , और Instagram  पर भी फॉलो कर सकते है।