अन्य

Delhi : हिन्दू महासभा ने की नियुक्ति मामले की सीबीआई जांच की मांग 

By अपनी पत्रिका

July 14, 2023

अपनी पत्रिका ब्यूरो 

नई दिल्ली। एलजी वीके सक्सेना द्वारा निरस्त की 437 नियुक्तियों के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले में जहां एलजी ने इन नियुक्तियों को इल्लीगल करार दिया है वहीं आप ने मामले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने की बात कही है। आम आदमी पार्टी का कहना है कि ये सभी अपने क्षेत्र के विशेषज्ञ थे। इनके हटने पर दिल्ली का विकास रुक जाएगा।

इस मामले में अखिल भारत हिन्दू महासभा भी कूद पड़ी है। हिन्दू महासभा के दिल्ली के कार्यवाहक अध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार झा ने दिल्ली दर्पण टीवी से बात करते हुए इस मामले को 252 करोड़ का घोटाला बताते हुए इसकी सीबीआई जांच की मांग की है। धीरेन्द्र कुमार झा ने कहा कि ये लोग किसी क्षेत्र के कोई विशेषज्ञ नहीं थे बल्कि आप नेताओं के रिश्तेदार और करीबी थे। उन्होंने इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। उन्होंने बताया कि ये लोग एक लाख से लेकर तीन लाख तक का वेतन ले रहे थे। जनता के टैक्स की बंदरबाट कर रहे थे।