देश

दिल्ली : कोरोना के चलते सीएम अरविंद केजरीवाल ने बुलाई रिव्यू मीटिंग

By अपनी पत्रिका

April 17, 2021

नेहा राठौर

राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के चलते नाइट कर्फ्यू के बाद गुरुवार को दिल्ली की केजरीवाल सरकार के ऐलान के बाद वीकेंड कर्फ्यू भी लागू कर दिया है। यह कर्फ्यू शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक तक लागू रहेगा। शनिवार यानी आज कर्फ्यू का पहला दिन है। यह आदेश तब तक जारी रहेगा, जब तक सरकार की तरफ से कोई नया आदेश नहीं आ जाता।

वहीं कोरोना के बढ़ते प्रभाव के चलते एक बार फिर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को रिव्यू मीटिंग बुलाई है। इस मीटिंग के दौरान नोडल मंत्री और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और अन्य महत्वपूर्ण अधिकारी मौजूद होंगे।

यह भी देखें  – वीकेंड कर्फ्यू में दिल्ली मेट्रो सेवा रहेगीं चालू

इस मीटिंग को लेकर संभावनाएं जताई जा रही हैं कि अगर इस वीकेंड कर्फ्यू लगाने के बावजूद कोरोना काबू में नहीं आया तो दिल्ली में जल्द ही संपूर्ण लॉकडाउन की स्थिति पैदा हो सकती है।   

आपको बता दें कि इससे पहले अरविंद केजरीवाल यह साफ कर चुके हैं कि कोरोना का समाधान लॉकडाउन नहीं है, लेकिन अगर कोरोना का संकट बेकाबू हो जाता है तो लॉकडाउन पर विचार किया जा सकता है। जिस तरह दिल्ली में अचानक कोरोना संक्रमित मामलों में उछाल आ रहा है उस हिसाब से देखा जाए तो लॉकडाउन लगाने के बारे में सरकार को सोचने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। वहीं शनिवार को वीकेंड कर्फ्यू के पहले दिन सीएम केजरीवाल ने कहा का कोरोना के कारण आज और कल दिल्ली में कर्फ्यू लगाया गया है। कृपया कर इसका पालन करें क्योंकि हम सबको मिलकर कोरोना को हराना है।

देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल अपनी पत्रिका टीवी (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे ।

आप हमें Twitter , Facebook , और Instagram पर भी फॉलो कर सकते है।