अन्य

कांग्रेस मना रही भगोड़ा दिवस, गायब ‘आप’ मंत्रियों के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

By अपनी पत्रिका

September 16, 2016

दिल्ली में डेंगू, चिकनगुनिया से चरमारई स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.दिल्ली के ज्यादातर मंत्री के दिल्ली से बाहर घूमने पर कांग्रेस आज भगोड़ा दिवस मना रही है. कांग्रेस ने उत्तरी दिल्ली के शास्त्री नगर , वजीरपुर , आदर्श नगर में आम आदमी पार्टी के खिलाफ नारे लगाए और प्रदर्शन किया. आम आदमी पार्टी के ज्यादातर मंत्री दिल्ली में आयी स्वास्थ्य आपदा के समय दिल्ली से बाहर है .जिसे लेकर कांग्रेस आज भगोड़ा दिवस मना रही है. दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन ने कहा दिल्ली के मंत्री और मुख्य मंत्री विदेश और देश के दौरे कर रहे है, जब की दिल्ली बुखार से कराह रही है, माकन ने दिल्ली सरकार के मंत्री और मुख्यमंत्री की यात्रा का ब्यौरा भी दिया की कौन सा मंत्री कहाँ है. दिल्ली नगर निगम के मेयर भी देश, विदेशों में दौरे कर रहें है. कांग्रेस ने विधानसभा पर भी प्रदर्शन किया . और दिल्ली के मुख्य मंत्री के पुराने वादे की हवाला देते हुए कहा की केजरीवाल ने शपथ लेते वक़्त दिल्ली नहीं छोड़ने का वादा किया था लेकिन अब पूरी दिल्ली का मंत्रालय दिल्ली से बहार घूम घूम कर दौरे कर रहा है. कांग्रेस के पूर्व विधायक और नेता हरिशंकर गुप्ता ने तंज कसते  हुए कहा की मुख्यमंत्री आप आदमी  के पार्टियों इन मंत्रियों को अपना नगीना बताते है , और हालात ये है की ये नगीने अब हर आपराधिक काम में संलिप्त है. कांग्रेस ने दिल्ली सरकार से इस्तीफे की मांग की और कहा की केंद्र सरकार को दिल्ली में राष्ट्रपति शासन  लगा कर चुनाव कराये.