नेहा राठौर
इस महामारी के बीच केंद्र सरकार ने मई और जून 2021 के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत गरीबों में मुफ्त अनाज प्रदान करने के लिए शुक्रवार को मंजूरी दे दी है। इस योजना के तहत मई और जून के महीने में गरीबों को पांच किलो तक मुफ्त खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाएगा।
इस योजना के तहत लगभग 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज प्रदान करने के लिए भारत सरकार ने पिछले साल की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की तरह ही इस बार भी 80 करोड़ लाभार्थियों को मुफ्त खाद्यान्न उपलब्ध कराने का फैसला लिया है। इस पर पीएम मोदी ने जोर देकर कहा कि यह जरूरी है कि जब देश को कोरोना महामारी की दूसरी लहर का सामना करना पड़ रहा है, तो देश के गरीबों को पोषण का समर्थन दिया जाए।
यह भी पढ़ें- मैक्स ने नए मरीज को भर्ती नहीं करने की स्टेटमेंट ली वापस, कहा आपूर्ति मिल गई
गौरतलब है कि इस योजना के तहत केंद्र सरकार हर महीने हर व्यक्ति को मुफ्त में 5 किलो अनाज दो महीने के लिए देगी। यह अनाज लगभग 80 करोड़ लोगों को दिया जाएगा। केंद्र सरकार इस योजना पर 26,000 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च करेगी।
देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल अपनी पत्रिका टीवी (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे ।
आप हमें Twitter , Facebook , और Instagram पर भी फॉलो कर सकते है।