अन्य

BJP का यू-टर्न: जीतन मांझी पर भी हमला

By अपनी पत्रिका

February 13, 2015

पटना। शुक्रवार को बीजेपी के सीनियर नेता और नीतीश सरकार में उपमुख्यमंत्री रहे सुशील कुमार मोदी ने नीतीश के साथ मांझी पर भी हमला बोला। सुशील मोदी ने कहा कि गठबंधन टूटने के बाद जेडी(यू) सरकार में भ्रष्टाचार बढ़ा है। उन्होंने कहा कि मांझी ने जब अपने दामाद को पीए बनाया तो नीतीश खामोश क्यों रहे? मोदी ने पूछा कि जब नीतीश की जाति के ही अरुण सिंह को मांझी ने शक्तिहीन किया तो उन्हें ठीक नहीं लगा। सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश के मुख्यमंत्री रहते हुए ही बिहार में दवा घोटाला हुआ। जब मोदी से पूछा गया कि आपने मांझी सरकार को भ्रष्ट बताया था अब उन्होंने खुद ही कमिशन लेने की बात कबूल ली है, क्या आप ऐसा कहेंगे कि मांझी भी भ्रष्ट हैं? सुशील मोदी ने कहा कि बिल्कुल, नीतीश की तरह ही मांझी सरकार भी भ्रष्ट है। कभी सुशील मोदी के नीतीश कुमार बेहद खास हुआ करते थे। अब सुशील मोदी ने नीतीश के बारे में कहा कि ऐसा कोई सगा नहीं जिसे नीतीश ने ठगा नहीं। सुशील मोदी ने विश्वासमत पर रणनीति का खुलासा नहीं किया। उन्होंने कहा कि हम सदन के पटल पर ही अपनी पार्टी की रणनीति तय करेंगे। सुशील मोदी ने कहा कि आज की तारीख में जेडी(यू) मांझी और नीतीश के बीच बंट गई है। उन्होंने कहा कि चाहे नीतीश हों या मांझी बिहार में ‘जंगल राज पार्ट-2’ चल रहा है। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने बिहार संकट पर कहा कि नीतीश कुमार के आरोप हास्यास्पद हैं। उन्होंने पूछा कि जब नीतीश को हमने मुख्यमंत्री बनाया था तो उन्हें विश्वासमत हासिल करने के लिए राज्यपाल ने कितने दिनों का वक्त दिया था? संबित ने पूछा कि नीतीश अपनी सुविधा के हिसाब से आरोप लगाते हैं। उन्होंने कहा कि बिना मांझी के इस्तीफे के कोई राज्यपाल उन्हें शपथ कैसे दिला सकता है?