अन्य

Moradabad News : भारतीय सोशलिस्ट मंच ने हरियाणा में हिंसा के खिलाफ किया प्रदर्शन राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा 

By अपनी पत्रिका

August 09, 2023

अपनी पत्रिका ब्यूरो 

मुरादाबाद। भारतीय सोशलिस्ट मंच ने 31 जुलाई को मेवात जिला गुरुग्राम में हुई सांप्रदायिक हिंसा के विरोध में प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा।

ज्ञापन में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करी गई और जो लोग भी हिंसा में दोषी हैं, उनके विरुद्ध सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की गई। साथ ही जो लोग भी हिंसा में शामिल हैं उनके मुकदमे के ट्रायल के लिए एफटीसी कोर्ट गठन की मांग की गई। साथ-साथ सोशल मीडिया और नफरती भाषणों पर रोक लगाने की मांग की गई। यह मांग की गई कि जो लोग भी हिंसा में दोषी पाए जाएं उनकी संपत्ति को जब्त करके नुकसान की भरपाई की जाए।

ज्ञापन देने वालों में-अमीरुल हसन जाफरी पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन मुरादाबाद, कल्लू सिंह, शाहिद हुसैन, जैन पाल, ज्ञानेंद्र शर्मा , महेश ठाकुर, डिंपल सागर, ओम प्रकाश सागर, राशिद इंजीनियर,असलम पंचायती, रामावतार यादव, डॉ नजाकत, नरेश यादव, विनय यादव, कमल कुमार सैनी, सुरेश सैनी, नरेंद्र सैनी, नौशाद अली, गीता गोयल, जीत सिंह, दिव्या सरन, मेहराब आदि शामिल थे।