अन्य

Bijnor News : अखिल भारतीय रवा राजपूत एकता एवं सेवा समिति के आयोजित किया स्वजातीय इतिहास का व्याख्यान कार्यक्रम

By अपनी पत्रिका

June 01, 2023

पवन कुमार 

बिजनौर।  वृंदावन गार्डन मंडावर चंदक रोड ग्राम रानीपुर में अखिल भारतीय रवा राजपूत एकता एवं सेवा समिति द्वारा स्वजातीय इतिहास का व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे बतौर मुख्य अतिथि: श्री डॉक्टर इंदल सिंह राठौड़ पधारे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री शिव कुमार जी अध्यक्ष रवा राजपूत सभा बिजनौर ने एवं संचालन श्री रविन्द्र सिंह जादौन महासचिव अखिल भारतीय रवा राजपूत एकता एवम् सेवा रामिति ने किया सहसचालक श्री शेखर राजपूत रहे।

कार्यक्रम में सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। डॉक्टर इंदल सिंह राठौड़, श्री सी पी सिंह पवार, एवं श्री हरि प्रकाश तोमर आदि वक्ताओं द्वारा 1 – सामाजिक एवं आर्थिक विकास। 2-समस्याओं को हल करने में सामाजिक संगठनों की भूमिका। 3-सामाजिक संगठनों की संरचना। आदि पहलुओं पर प्रकाश डाला गया।

कार्यक्रम में जनपद बिजनौर से सहकारी समिति से सभी नवनिर्वाचित सभापतियों एवम् आधुनिक खेती में अच्छे कार्य के लिए स्वजातीय किसानों को  सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।स्वजातीय पत्रकार देवेश कुमार,पवन कुमार,वेदव्रत (वेणु),महिला शक्ति ललिता राजपूत का माल्यार्पण कर सम्मान किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कारक्राम आयोजक श्री शिव कुमार जी ने कार्यक्रम को समाप्ति की ओर ले जाते हुवे  कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ,सभी सजातीय बंधुओं ,पत्रकार बंधुओं का कार्यक्रम में पहुंचकर पर एवम् आयोजक टीम का कार्यक्रम को सफल बनाने पर आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजक टीम में श्री शेखर जी ,श्री तिलक राम जी एवम् गौरव राजपूत जी का बड़ा योगदान रहा।

कार्यक्रम में योगेश आर्य, महेंद्र सिंह गांधी प्रबंधक कृषक भारती इंटर कॉलेज भोजपुर, सत्येंद्र सिंह, गुलजार सिंह, सुरेश तोमर, ठाकुर विवेक कुमार, नोवबहर सिंह अध्यक्ष किसान मजदूर संगठन, सत्येंद्र सिंह,भूपेंद्र सिंह महासचिव पुरू राजपूत मानव कल्याण समिति, कृपाल सिंह, विनीत कुमार , कुलदीप आर्य, मुकुल कुमार। महिला शक्ति पमपेश देवी एवम् उनकी  टीम, योगेंद्र सिंह,आदि वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए।