देश

अखिलेश यादव हुए कोरोना संक्रमित

By अपनी पत्रिका

April 14, 2021

नेहा राठौर

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा नेता अखिलेश यादव कोरोना की चपेट में आ गए हैं। अखिलेश यादव ने यह जानकारी बुधवार सुबह सोशल मीडिया के जरिए दी है। संक्रमित होने के बाद उन्होंने खुद को घर पर आइसोलेट कर लिया है।

समाजवादी पार्टी के प्रमुख नेता अखिलेश यादव ने ट्वीट किया कि अभी-अभी मेरी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैंने खुद को सबसे अलग कर लिया है और घर पर ही इलाज शुरू हो गया है। उन्होंने अपील की है कि जो लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आये हैं। वो अपनी जांच करा लें। साथ ही उन्होंने सभी लोगों से कुछ दिनों तक आइसोलेशन में रहने का निवेदन भी किया है।

ये भी पढें – CBSE बोर्ड परीक्षा को लेकर, प्रधानमंत्री मोदी और शिक्षा मंत्री करेंगे बैठक

बता दें कि हाल ही में अखिलेश यादव ने हरिद्वार में जारी कुंभ मेला का दौरा किया था, जहां वह अपने कई समर्थकों और साधु-संतों से मिले। इनके अलावा वह हरिद्वार में ही अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि महाराज से भी मिले, जबकि उस वक्त गिरि खुद कोरोना संक्रमित थे। जिसके दो दिन बाद ही अखिलेश यादव की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है। हालांकि बाद में एक और खबर सामने आई कि अखिलेश महंत गिरि से सुबह मिले थे और शाम को कोरोना पॉजिटिव पाए गए।

देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल अपनी पत्रिका टीवी (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे ।

आप हमें  Twitter  ,  Facebook  , और Instagram  पर भी फॉलो कर सकते है।