अजय देवगन ने रिलीज किया अपनी पहली वेब सीरीज का पोस्टर
नेहा राठौर
अजय देवगन ने बेटी न्यासा के जन्मदिन के मौक पर मंगलवार को अपने नए प्रोजक्ट को लेकर एक अनाउंसमेंट की है। उन्होंने कहा कि वह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने जा रहे है। इस अवसर पर उन्होंने सोशल मीडिया पर क्राइम थ्रिलर रुद्र द एज ऑफ डार्कनेस का मोशन पोस्टर रिलीज किया है।

अजय ने इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा कि क्राइम थ्रिलर रुद्र दे एज ऑफ डार्कनेस को अनाउंस करते हुए मुझे खुशी हो रही है। यह किलर होने वाली है। इस सीरीज में अजय इंटेंस और बहादुर कॉप का किरदार निभाते नजर आएंगे। जल्द ही यह सीरीज प्रोडक्शन में आने वाली है। इस सीरीज को मुंबई के आइकॉनिक स्थानों पर शूट किया जाएगा।।
यह भी पढ़ें – कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर ममता बनर्जी ने पीएम को लिखा पत्र
बता दें कि इस सीरीज़ का निर्माण एप्लॉज एंटरटेनमेंट और बीबीसी स्टूडियोज मिलकर कर रहे हैं। यह सीरीज ब्रिटिश साइकोलॉजिकल क्राइम ड्रामा सीरीज़ लूथर का भारतीय रूपांतरण है।

इस पर अजय ने कहा कि मेरी कोशिश हमेश कुछ यूनिक स्टोरी और अच्छे टेलेंट को दिखाने की रही है। उन्होंने कहा कि डिजिटल वर्ल्ड मुझे एक्साइट करता है और मैं इसमें काम करने के लिए काफी एक्साइटेड हूं। रुद्र एक बहुत ही इंटरेस्टिंग कहानी है। उन्होंने कहा कि स्क्रीन पर एक कॉप का किरदार निभाना मेरे लिए नया नहीं है, लेकिन इस बार मेरी भूमिका काफी इंटेंस और डार्क है।
आप हमें Twitter , Facebook , और Instagram पर भी फॉलो कर सकते है।
देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल अपनी पत्रिका टीवी (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे ।
Comments are closed.