अपनी पत्रिका संग्रह

आधार कार्ड हो गया है पुराना तो कर ले अपडेट, UIDAI ने जारी किया नया आदेश

By अपनी पत्रिका

February 24, 2023

नई दिल्ली, 24 फरवरी। आधार कार्ड को अस्तित्व में आए कई साल हो गए हैं। अगर आपका आधार कार्ड भी पुराना हो गया है या आपका आधार 10 साल पहले बना था और इसे अपडेट नहीं किया गया है, तो जरूरी है आप अपनी ‘पहचान के प्रमाण’ और ‘पते के प्रमाण’ के दस्तावेजों को अपलोड कर इसे फिर सत्यापित करें। वरना यह आपके लिए मात्र एक कागज का टुकड़ा या कार्ड बनकर ही रह जाएगा।

आधार कार्ड की जरूरत सभी नागरिकों को पड़ती है। किसी सरकार योजना में लाभ लेने से लेकर बैंक और बड़े अमाउंट के ट्रांजेक्शन तक को लेकर आधार कार्ड की आवश्यकता होती है। ऐसे में इसकी सुरक्षा काफी अहम है, जिस कारण यूआईडीएआई बार बार नियमों में बदलाव करता रहता है। अब आधार कार्ड  को जारी करने वाली संस्था ने एक नया आदेश जारी किया है।

आधार कार्ड के लिए नया निर्देश जारी किया गया है। इस निर्देश के तहत कोई भी आपके आधार कार्ड का इस्तेमाल बिना आपके इजाजत के नहीं कर पाएगा। यूआईडीएआई के नए निर्देश के मुताबिक अब किसी भी यूजर्स को आधार सर्टिफिकेशन से पहले ऑनलाइन या ऑफलाइन अनुमति लेना आवश्यक होगा। बिना अनुमति के आधार धारक इसका उपयोग नहीं कर पाएंगे, क्योंकि बिना आदेश के वेरिफाई नहीं किया जाएगा। ये सहमति आप ऑनलाइन और ऑफलाइन किसी भी तरीके से ले सकते हैं।ऑनलाइन अपलोड करने का शुल्क 25 रुपये और ऑफलाइन के लिए 50 रुपये है।

यूआईडीएआई ने रिक्वेस्ट करने वाली संस्थाओं आरई के लिए निर्देश दिया कि जो व्यक्ति आधार सर्टिफिकेशन ऑनलाइन करा रहा है, उसे अपने जरूरत को समझना चाहिए। यूआईडीएआई ने कहा यूजर्स को पूरी बात बताकर वेरिफिकेशन की मंजूरी लेनी होगी और जब वेरिफिकेशन किया जाए तो पूरे दस्तावेज साथ होने चाहिए। बता दें कि आधार कार्ड को पैन कार्ड से अपडेट कराने की आखिरी डेट 31 मार्च है, जिसे 1000 रुपये के पेनल्टी के साथ जमा कराया जा रहा है। ऐसे में अगर आपने अभी तक अपने आधार कार्ड को पैन से लिंक नहीं कराया है तो इसे तुरंत करा लीजिए।