अन्य

239 लोगों की मौतों के मामले में होस्नी मुबारक बरी

By अपनी पत्रिका

November 29, 2014

काहिरा ।  मिस्र की एक अदालत ने 2011 के सरकार विरोधी प्रदर्शनों के दौरान 239 लोगों की मौत के मामले में पूर्व राष्ट्रपति होस्नी मुबारक को दोषमुक्त करार दिया है। काहिरा की अदालत में उस समय तालियाँ गूंज उठीं जब न्यायाधीश ने मुबारक के खिलाफ मामले को खारिज करने की घोषणा की। श्री मुबारक के साथ-साथ सात अन्य लोगों के खिलाफ भी मामला चल रहा था, जिसे खारिज कर दिया गया। इनमें पूर्व मंत्री हबीब अल अदली भी हैं।

छियासी साल के होस्नी मुबारक इस समय सरकारी धन की हेराफेरी के आरोप में तीन साल की सजा भोग रहे हैं। मुबारक, अदली और छह अन्य लोगों को जून 2012 में एक अदालत ने 239 लोगों की मौत का दोषी करार दिया था और आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। इस मामले में दोबारा मुकदमा शुरू हुआ जिसमें आज अदालत ने मुबारक को दोषमुक्त करार दिया।