प्रदेश

14 फरवरी को हर वर्ष मनाएंगे “प्रकृति प्रेम दिवस”

By अपनी पत्रिका

February 14, 2023

 

फिरोजाबाद। वैलेंटाइन डे मंगलवार को स्मार्ट सिटी के सुहाग नगर स्थित एक पार्क में धर्म गुरुओं एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों व समाज सेवियों के साथ साथ क्षेत्रीय नागरिकों की उपस्थिति में जनाआधार कल्याण समिति और रेडटेप मूवमेंट ने संयुक्त रूप से पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक कदम आगे बढ़ाते हुए अनूठी पहल का शुभारंभ किया। जिसे, हर वर्ष 14 फरवरी को “प्रकृति प्रेम दिवस” के रूप में मनाया जायेगा।

इस दौरान सभी ने एकजुट होकर नदियों व तालाबों को स्वच्छ व जनपद को हरा भरा, व्यवस्थित, स्मार्ट एवं टीबी व अन्य संचारी रोगों से मुक्त और दिव्यांगों, युवाओं व महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का संदेश दिया।

धर्मगुरु शहर क़ाजी सैय्यद शाहनियाज़ अली एवं ज्ञानी करनैल सिंह सहित उपनिदेशक बचत आगरा मंडल आगरा प्रभात मिश्र, जिला क्षय रोग अधिकारी फिरोजाबाद डॉ. वृजमोहन, बाल कल्याण समिति सदस्य फ़िरदौस अंजुम, महिला कल्याण अधिकारी अनम अकाशा, जिला क्षय रोग केंद्र के पीपीएम समन्वयक मनीष कुमार, वन विभाग फिरोजाबाद के पूर्व क्षेत्रीय वन अधिकारी देवेन्द्र कुमार, महिला कल्याण विभाग की जिला समन्वयक मोहिनी शर्मा, दिव्यांग कल्याण विभाग फिरोजाबाद के कनिष्ठ लिपिक राजीव कुमार यादव व समाज सेविका रीनू यादव ने वृक्षारोपण एवं रेड टेप मूवमेंट कर कार्यक्रम का शुभारंभ व पार्क को हरा भरा करने वाले पर्यावरण मित्रों का उत्साह वर्धन किया और जनमानस से 14 फरवरी को “प्रकृति प्रेम दिवस” के रूप में मनाने की अपील की।

इस अवसर पर मुख्य रूप से जनाआधार कल्याण समिति सचिव प्रवीन कुमार शर्मा, जन सम्पर्क अधिकारी विवेक कुमार शर्मा, सदस्य प्रतीक्षा शर्मा, निक्की सिंह एवं चर्चित फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष कश्मीर सिंह सहित आकाश यादव, जगदीश तौमर, नीलम तौमर, शिवम धाकरे, रागिनी सक्सैना, शिवांशु सक्सैना व अन्य क्षेत्रीय नागरिक मौजूद रहे। पूर्व पार्षद सुभाष यादव व मंशाराम यादव का विशेष योगदान रहा।