देश

राजस्थान में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं हुई स्थगित

By अपनी पत्रिका

April 14, 2021

नेहा राठौर

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान परीक्षाओं को लेकर बड़ा फैसला लिया है। कोरोना के चलते उन्होंने सीबीएसई के फैसले के बाद राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं टाल दी है।

इसी के साथ राजस्थान सरकार ने 8वीं, 9वीं और 11वीं के छात्र छात्रों को अगली क्लास में प्रमोट करने की घोषणा की है। सरकार ने यह फैसला मौजूदा हालात को देखते हुए लिया है।

ये भी पढें  – उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हुए कोरोना संक्रमित

राजस्थान में दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं 6 मई से शुरु होने वाली थीं। इसके लिए RBSE ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2021 का टाइम टेबल पहले ही जारी कर दिया था। इस साल लगभग 16.40 लाख छात्र राजस्थान बोर्ड 2021 में भाग लेने वाले थे।

बता दें कि बुधवार सुबह पीएम मोदी, शिक्षा मंत्री समेत मंत्रालय से जुड़े अधिकारियों ने बैठक की थी। जिसमें सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। फैसले के मुताबिक 10वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी गई है, वहीं 12वीं की परीक्षा स्थगित कर दिया गया है।

देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल अपनी पत्रिका टीवी (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे ।

आप हमें Twitter , Facebook , औरInstagram पर भी फॉलो कर सकते है।