अन्य

हॉकीः भारत ने अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराया

By अपनी पत्रिका

December 04, 2014

भुवनेश्वर। भारतीय हॉकी टीम ने चैम्पियंस ट्रॉफी की तैयारी के लिये खेले गए मैच में आज ऑस्ट्रेलिया को 2–0 से हराया। भारत को छह दिसंबर से शुरू हो रहे टूर्नामेंट में पूल बी में रखा गया है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम ने उसी फार्म को जारी रखा। पहले और दूसरे क्वार्टर में कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। तीसरे क्वार्टर में भारत के लिये गुरजिंदर सिंह और एस वी सुनील ने गोल किये। भारत के हाई परफामर्रेंस निदेशक और कोच रोलेंट ओल्टमेंस ने कहा, ‘‘ हमारे लिये सबसे अहम अपने मैचों पर फोकस करना है। हमें लगातार सुधार करके कुछ कमजोरियों पर पार पाना होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ हम मैच दर मैच अपने प्रदर्शन में सुधार करना चाहते हैं। टीम ने दुनिया की नंबर एक टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया।’’

भारतीय उपकप्तान पी आर श्रीजेश ने कहा, ‘‘ यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हमारा आखिरी अभ्यास मैच है। अब हम टूर्नामेंट के लिये बेहतर तैयार हैं। ऑस्ट्रेलिया को हराकर हमारा आत्मविश्वास काफी बढा है।’’ ऑस्ट्रेलियाई कोच ग्राहम रीड ने भारतीय टीम की तारीफ की लेकिन कहा कि उनकी टीम वापसी करेगी। उन्होंने कहा, ‘‘ हम हर मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की कोशिश करते हैं। भारत के पास कुछ बेहतरीन खिलाड़ी हैं। उन्होंने तीसरे क्वार्टर में मैच पर शिकंजा कस लिया। हमें अर्जेंटीना के खिलाफ एक और अभ्यास मैच खेलना है और हम उसमें वापसी करेंगे।’’