अन्य

स्थायी है जनता परिवार का गठबंधन: लालू प्रसाद

By अपनी पत्रिका

December 07, 2014

लखनऊ। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) मुखिया और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव आज कहा कि हाल में गठित हुए जनता परिवार के सदस्यों का गठबंधन एक स्थायी गठजोड़ है और इसकी कमी महसूस की जा रही थी। समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव के बड़े भाई के पौत्र तथा मैनपुरी से सांसद तेज प्रताप सिंह के साथ अपनी बेटी के प्रस्तावित विवाह का शगुन लेकर आये लालू ने लखनऊ हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा ‘‘हमारा सपा मुखिया से दिल और जिगर का सम्बन्ध है और हाल में जनता परिवार का गठबंधन एक स्थायी गठजोड़ है जिसकी कमी महसूस की जा रही थी।’’ उन्होंने कहा ‘‘यह स्थायी गठजोड़ है। इसकी हम लोग कमी महसूस कर रहे थे। यह पक्का गठजोड़ है।’’ राजद अध्यक्ष ने जनता परिवार के गठजोड़ के भविष्य के क्रियाकलापों के बारे में कहा ‘‘जो नेताजी (मुलायम) तय करेंगे, वही होगा। अब कहीं कोई अहं का टकराव नहीं है।’’

लालू की अगवानी करने हवाई अड्डे पर पहुंचे शिवपाल ने इस मौके पर कहा ‘‘जनता परिवार भाजपा को बेनकाब करेगा। भाजपा ने जनता से झूठे वादे करके उसको गुमराह किया है। इस पार्टी को हम जनता परिवार के लोग एकजुट होकर बेनकाब करेंगे।’’ मुलायम के भाई शिवपाल सिंह यादव ने अपने पांच दामादों और बेटे तेजस्वी तथा सांसद पी सी गुप्ता समेत करीब 12 रिश्तेदारों के साथ लखनऊ पहुंचे लालू की हवाई अड्डे पर अगवानी की और उन्हें सपा प्रमुख के आवास पर ले गये जहां लालू ने अपनी बेटी राजलक्ष्मी के साथ तेज प्रताप सिंह के विवाह के शगुन की रस्म पूरी की। इस दौरान राजद के प्रदेश अध्यक्ष अशोक सिंह भी मौजूद थे। संवाददाताओं से बातचीत में लालू ने विवाह की तारीख के बारे में पूछे जाने पर कहा कि शादी तय है लेकिन उसकी तारीख तो पंडित जी ही बताएंगे। उन्होंने कहा कि कोशिश की जाएगी कि शादी जल्द से जल्द हो।