अन्य

सिडनी जैसी हालात से निपटने में सक्षम: पर्रिकर

By अपनी पत्रिका

December 16, 2014

नई दिल्ली।  रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने आज कहा कि भारत सिडनी बंधक घटनाक्रम जैसे संकट की स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में भारत की तैयारी निश्चित तौर पर बेहतर हुई है। पर्रिकर ने यहां संवाददाताओं से कहा, ”मैं समझता हूं कि हम सुधार कर रहे हैं और निश्चित तौर पर पूर्व के वर्षों की तुलना में तैयारी बेहतर हुई है। यह परिस्थिति पर निर्भर करता है, हर स्थिति अलग होती है। लेकिन मैं समझता हूं कि हम अच्छी तरह से तैयार हैं।’’ पर्रिकर से सिडनी के घटनाक्रम के संबंध में देश की तैयारी के बारे में पूछा गया था। गौरतलब है कि सोमवार को भारी हथियारों से लैस ईरानी मूल के एक नागरिक ने सिडनी में एक कैफे में कुछ लोगों को बंधक बना लिया था। संकट का समाधान सोमवार रात हुआ जब पुलिस ने वहां धावा बोला। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। बंधक बनाये गए दो भारतीय सुरक्षित निकाल लिये गए।