प्रदेश

लखवी को जमानत सदमा पहुंचाने वाला कदमः मोदी

By अपनी पत्रिका

December 19, 2014

नई दिल्ली  ।    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई आतंकी हमले के षड्यंत्रकारी जकीउर रहमान लखवी को पाकिस्तान में जमानत दिए जाने की आज कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इस पड़ोसी देश ने अपने यहां आतंकियों के हाथों 132 मासूम बच्चों की निर्मम हत्या किए जाने के दो दिन बाद ही यह कदम उठा कर समूची मानवता को सदमा पहुंचाने वाला कृत्य किया है। मोदी ने लोकसभा में इस मुद्दे पर दिए गए एक बयान में कहा कि लखवी को जमानत दिए जाने के तुरंत बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान को कड़े से कड़े शब्दों में अपनी भावना से अवगत करा दिया है। उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान से अपेक्षा थी कि … अभी अभी दो दिन पहले ही उसके यहां बच्चों की निर्मम हत्या की जो भयावह घटना घटी है, और बच्चों का जो भयावह संहार हुआ है, उससे पकिस्तान को जितनी पीड़ा हुई, उससे भारत को रत्ती भर भी कम पीड़ा नहीं हुई। हमारे देश के हर बच्चे, हर मां की आंख में आंसू थे।’’ मोदी ने कहा ‘‘लेकिन उसके तुरंत बाद पाकिस्तान का यह रवैया … यह समूची मानवता को सदमा पहुंचाने वाला है।’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान को इस बारे में उचित शब्दों में भारत की भावना पहुंचा दी गई है। उन्होंने कहा कि सदन ने लखवी को पाकिस्तान में जमानत पर रिहा करने के बारे में एक स्वर में जो चिंता जताई है और निंदा की है, सरकार की भावना सदन की भावना के अनुरूप रहेगी।