अन्य

रामदेव ने ठुकराया कैबिनेट मंत्री का दर्जा, बोले बाबा ही रहने दो

By अपनी पत्रिका

April 21, 2015

सोनीपत। हरियाणा सरकार ने योगगुरू बाबा रामदेव को राज्य का ब्रांड एंबेसडर बनाया है। इसके साथ ही सरकार ने रामदेव को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया था, जिसे बाबा ने ठुकरा दिया। बाबा रामदेव ने मंगलवार को सोनीपत के एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की मौजूदगी में कैबिनेट मंत्री का दर्ज लेने से इनकार करते हुए कहा- मैं इसे आपकी झोली में ही डालता हूं। मैं बाबा हूं बाबा ही रहने दो। उन्होंने कहा कि हरियाणा की सरकार अपनी है, तो कैबिनेट मंत्री का पद लेकर मैं क्या करूंगा। दरअसल, उन्होंने लोकसभा और हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा का खुलकर समर्थन किया था। इसके चलते हरियाणा सरकार ने रामदेव के सम्मान में भव्य अभिनन्दन समारोह आयोजित किया था। कार्यक्रम के दौरान बाबा को कैबिनेट मंत्री का दर्जा देने की पेशकश की गई थी। मनोहर लाल खट्टर ने हाल ही में घोषणा की थी कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न जिलों से 21 हजार युवा भाग लेंगे, जिसके लिए रामदेव से विचार-विमर्श किया जाएगा।