Thursday, April 25, 2024
Homeअन्यभाजपा दिल्ली में सीएम उम्मीदवार पेश नहीं करेगी

भाजपा दिल्ली में सीएम उम्मीदवार पेश नहीं करेगी

नई दिल्ली दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत का दावा करते हुए भाजपा ने आज कहा कि हरियाणा और महाराष्ट्र में सफल प्रयोग के बाद अब वह दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी मुख्यमंत्री के रूप में किसी को नहीं उतारेगी और समय आने पर इस पर फैसला हो जायेगा। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं विधायक नंद किशोर गर्ग ने कहा कि हमारे पास कई ऐसे लोग हैं जो प्रदेश में नेतृत्व प्रदान कर सकते हैं। लेकिन पार्टी किसी को आगे नहीं करेगी। हरियाणा और महाराष्ट्र में यह प्रयोग काफी सफल रहा है, झारखंड के चुनाव में भी इसका अनुसरण किया जा रहा है। अब दिल्ली में भी हम किसी को मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर पेश नहीं करने जा रहे हैं। आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल द्वारा जगदीश मुखी को भाजपा का मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बताये जाने के बारे में पूछे जाने पर गर्ग ने कहा कि अगर वह कहते हैं कि मुखी हमारे सीएम पद के उम्मीदवार हैं तो उन्होंने (केजरीवाल) जनकपुरी से चुनाव लड़ने की घोषणा क्यों नहीं की? वह वहां से चुनाव क्यों नहीं लड़ते? फरवरी के पहले सप्ताह में दिल्ली में चुनाव की संभावना व्यक्त करते हुए भाजपा नेता ने कहा कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव में हमारी पार्टी का लक्ष्य आप और कांग्रेस को दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंचने देना है। उन्होंने कहा कि बिजली के मुद्दे पर आम आदमी के हितों का ध्यान रखा जायेगा। इसके साथ ही बिजली कंपनियों का वित्तीय और प्रदर्शन आडिट कराया जायेगा और इनका एकाधिकार खत्म किया जायेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments