Saturday, April 20, 2024
Homeअन्यबैशाखी पर पाकिस्तान जाने वाले सिख श्रद्वालुओं से मांगे आवेदन

बैशाखी पर पाकिस्तान जाने वाले सिख श्रद्वालुओं से मांगे आवेदन

शिमला। बैशाखी के अवसर पर देश भर से 3000 सिख/सहजधारी श्रद्धालुओं का जत्था पाकिस्तान जा रहा है, जहां पर वे विभिन्न ऐतिहासिक गुरुद्वारों का भ्रमण करेंगे। 10 दिवसीय यह यात्रा 11 अप्रैल, 2015 से आरम्भ होकर 20 अप्रैल, 2015 तक चलेगी।एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के लिए 15 श्रद्धालुओं का कोटा निर्धारित किया गया है और प्रदेश सरकार द्वारा सत्यापित करने के उपरांत आवेदन पत्र प्राप्त होने की अंतिम तिथि भारत सरकार द्वारा 20 मार्च, 2015 निर्धारित की गई है।

प्रवक्ता ने बताया कि सभी इच्छुक सिख श्रद्धालुओं से आग्रह है कि वे अपना प्रार्थना पत्र 16 मार्च, 2015 से पूर्व जमा करवाएं, जिसके लिए वह सादे कागज पर अपना पूरा नाम, पता, दूरभाष नम्बर व मोबाइल नम्बर लिखकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र के साथ पासपोर्ट तथा हिमाचली प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रतियां संलग्न होनी चाहिए।प्रार्थना पत्र श्री मिलाप चंद, अवर सचिव (गृह), कमरा नम्बर 505, आर्मजडेल भवन हिमाचल प्रदेश सचिवालय शिमला में जमा करवाना होगा। 16 मार्च, 2015 के बाद प्रार्थना पत्र स्वीकार्य नहीं होंगे। इस बारे अधिक जानकारी के लिए इच्छुक व्यक्ति कार्यालय दूरभाष नम्बर 0177-2626416 और मोबाइल नम्बर 94182-60831 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments