प्रदेश

प्रधानमंत्री रखेंगे अंबेडकर केंद्र की आधारशिला

By अपनी पत्रिका

January 04, 2015

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में एक अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र के निर्माण के लिए एक उच्च स्तरीय कमेटी की सिफारिश के 25 वर्ष के बाद उम्मीद है कि 31 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसकी आधारशिला रखेंगे। एक सरकारी सूत्र ने बताया, ‘‘प्रधानमंत्री इस महीने के अंत में लुटियन दिल्ली के दिल में जनपथ पर अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र की आधारशिला रखेंगे।’’ सूत्र ने बताया कि अंबेडकर नेशनल पब्लिक लाइब्रेरी की स्थापना के लिए पूर्व की सरकार द्वारा 2004 में आवंटित भूमि पर प्रस्तावित केंद्र का निर्माण होगा।

बीआर अंबेडकर की जन्मशती मनाने के लिए गठित एक राष्ट्रीय समिति ने 1990 में अंतरराष्ट्रीय केंद्र की स्थापना की सिफारिश की थी और इसकी अध्यक्षता तत्कालीन प्रधानमंत्री वीपी सिंह ने की थी। इसने सुझाया था कि अंतरराष्ट्रीय केंद्र में एक नेशनल पब्लिक लाइब्रेरी और दूसरी आधारभूत संरचनाएं होनी चाहिए। समिति ने अंबेडकर फाउंडेशन स्थापित करने की भी सिफारिश की थी। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के तहत एक स्वायत्त संस्था के तौर पर 1992 में इसकी स्थापना हुयी। अंबेडकर संविधान के मुख्य शिल्पकार थे और देश में अस्पृश्य समझे जाने वाले लोगों को न्याय दिलाने के मकसद से काम किया।