अन्य

दिल्ली में आज से ऑड-इवन शुरू

By अपनी पत्रिका

April 15, 2016

राजधानी दिल्ली में आज से फिर ऑड-इवन की शुरुआत हो रही है। यह मुहिम इस महीने 30 तारीख तक चलेगी. ऑड-इवन योजना पार्ट-2 में यूनिफॉर्म पहने स्कूली बच्चों को छूट दी गई है।

ऑड-इवन पार्ट 2 के पहले दिन दिल्ली पुलिस ने आईटीओ पर नियमों का उल्लंघन करने वालों का चालान काटा। कार चालक ने कहा कि वह बाहर से आया है और उस ऑड-इवन की जानकारी नहीं थी।

मयूर विहार एसडीएम अजय अरोड़ा का कहना है कि नियम का उल्लंघन करने पर एक्स सर्विसमैन चालान कर सकते हैं। वॉलेंटियर सिर्फ लोगों को बताएंगे। नियमों का उल्लंघन करने वालों को बॉर्डर से वापस भेजा जा सकता है।

ऑड तारीख वाले दिन सिर्फ वो गाड़ियां चलेंगी जिनका आखिरी नंबर ऑड होगा और इवन वाले दिन सिर्फ वो गाड़ियां ही चलेंगी जिसका आखिरी नंबर इवन होगा। इसके अलावा ऑड-इवन स्कीम में कैटेगरी भी बनाई गई है।

इस बार दो दर्जन से ज्यादा कैटेगरीज के ड्राइवर्स और वाहनों को छूट दी गई है जिसकी वजह से ट्रैफिक पुलिस को नियम का उल्लंघन करने वालों की पहचान करने में खासी मशक्कत करनी होगी।  हालांकि योजना को लागू करने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने तैयारी पूरी कर ली है।